फुलौत में आयोजित नौ दिवसीय मां ज्वालामुखी का ग्रामता पूजा में प्रसाद से भरे मिट्टी के 251 कुंडे सिर पर लेकर नगर भ्रमण कर पुजा अर्चना के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ ♦ माता ज्वालामुखी मंदिर ग्रामता पुजा में दूर दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड के फुलौत में आयोजित नौ दिवसीय मां ज्वालामुखी का ग्रामता पूजा शक्कर से बने प्रसाद से भरे मिट्टी के 251 कुंडे सिर पर लेकर नगर भ्रमण कर पुजा अर्चना के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। पूजा को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
माता ज्वालामुखी मंदिर ग्रामता पुजा में दूर दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। गांव का हर एक कोना-कोना श्रद्धालु भक्तों से भरा पड़ा था माता ज्वालामुखी के जयकारे से गांव का माहौल भक्ति में बना हुआ था। पूजा के अंतिम नौवें दिन हजारों श्रद्धालुओं द्वारा सैकड़ों मन शक्कर से बनी मिठाईयां 251 मिट्टी के कुंडा में भर कर नगर परिभ्रमण करते हुए माता धुमावती स्थान पहुँच कर श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना किया। पुजा के बाद संध्या आरती के दौरान मंदिर के पुजारी सोहन भगत और माँ ज्वाला से लोग आशीर्वाद लेते हैं। पूजा समाप्ति के दूसरे दिन अर्थात गुरुवार को पूरे गांव में प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मंदिर के पुजारी सोहन भगत कहते हैं कि ग्रामता पूजा के प्रसाद को ग्रहण करने से लोग सत्य के मार्ग पर चलने को प्रेरित होते हैं।
नौ दिनों तक मनाए जाने वाले इस पर्व में हिंदु-मुसलमान एवं अन्य धर्माें के लोग भी शांति व सौहार्द वातावरण में इस पर्व को एकजुटता के साथ मनाते हैं। गंगा यमुनी की तहजीब पर हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक का मिशाल है फुलौत का ग्रामता पूजा। मान्यता है कि जो भी सच्चे दिल से मन्नत मांगते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है और मनोकामना पूर्ण होने के बाद श्रद्धालु लोग मंदिर में सोने चांदी का चढावा और लाखों रुपए दान में देते हैं। इस मंदिर का सबसे बड़ी विशेषता यह है कि मंदिर में सिर्फ शक्कर से ही बने लड्डू प्रसाद के रुप में चढ़ाया जाता है।
ग्रामीणों की मानें तो अनंत काल से मनाई जा रही इस पूजा के कारण ही चारों ओर नदी रहने के बावजूद गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश नहीं करता है। यही कारण है कि कोसी के प्रकोप से बचने के लिए गांव के सभी धर्मों के लोग इस पूजा में शामिल होते हैं।
पुजा सहयोग में मुख्य रुप से ग्रामीण लखन लाल मेहता, पंडित प्रशांत झा, जिप सदस्य अनिकेत कुमार मेहता, मुखिया पंकज कुमार मेहता, पुर्व मुखिया रामदेव मेहता, सरपंच जयनारायण मेहता, समिति अर्जुन राय, अधिवक्ता विद्याभूषण पासवान, नागेश्वर मेहता, अमर सिंह, प्रह्लाद मेहता, बबलु मेहता, शंभु मेहता, रुपेश मेहता आदि शामिल थे।