⇒ आचार संहिता का पूर्णतः हो पालन, उल्लंघन करने पर की जाए सख्त कार्रवाई – डीआइजी
⇒ उदाकिशुनगंज में कमिश्नर और डीआइजी अनुमंडल क्षेत्र के अधिकारी के साथ की बैठक
⇒ लोकसभा चुनाव तैयारी कि की गई समीक्षा अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय में लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर कमिश्नर और डीआइजी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अनुमंडल के दोनों विधानसभा क्षेत्र के लोकसभा निर्वाचन के सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी सह एसडीएम, एसडीपीओ डीसीआरएल, रजिस्टार, बीडीओ, सीओ, थाना व ओपी अध्यक्ष मौजूद थे।
बैठक में लोकसभा चुनाव तैयारी कि समीक्षा की गई। अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में दोनों विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों की भौतिक सत्यापन कार्य अविलंब पूरा करने को कहा गया। मतदान केंद्र वाले विद्यालयों में शौचालय और बिजली व्यवस्था को लेकर गंभीरता पुर्वक ध्यान देने हिदायत दी गई। कमिश्नर असंगबा चुबा एओ ने चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को कहा की चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार के बहानेबाजी या लापरवाही सहन नहीं किया जाएगा। दोनों विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर सुदृढ़ व्यवस्था गंभीरतापूर्वक करने को कहा। मतदान केंद्र तक पहुंचने में मतदाताओं, मतदान कर्मियों और अधिकारियों को कोई परेशानी नहीं हो। खासकर दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर उन्हें विशेष सुविधा मुहैया कराए जाने का निर्देश दिया।
चुनाव आयोग के निर्देश का अक्षरशः पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। आचार संहिता का पूर्णतः पालन नहीं करने वाले नेताओं पार्टी कार्यकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो पर विशेष सख्ती रखने को कहा गया।
डीआइजी अशौक चौधरी ने कहा कि सभी मतदान क्षेत्र के असामाजिक तत्वों, उपद्रवियों, स्थानीय व सीमावर्ती जिले के सक्रिय अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर आवश्यक कार्रवाई की जाय। मतदाता को प्रलोभन या धमकी के बल पर पक्ष में प्रभावित करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाने की हिदायत दी गई। ऐसे उपद्रवी तबके लोगों की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करें। चुनाव के समय जिले की सीमाओं को सील रखने और सघन वाहन चेकिंग और छापामारी अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया गया।