बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे टिकट बंटवारे की सरगर्मी के बीच पूर्व जेएनयूएसयू अध्यक्ष सह बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव को समर्थन देने का एलान कर दिया है। कन्हैया कुमार ने एक वीडियो जारी कर पप्पू यादव का समर्थन किया है।
यह वीडियो कन्हैया कुमार की एक सभा का है, जिसमें कन्हैया ने कहा है कि हमारी लड़ाई महागठबंधन के खिलाफ नहीं है, जो पप्पू यादव ने भी कहा है। हमारी लड़ाई देश में नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ है, जिसके लिए देश भर में जनता ने गठबंधन बनाया है। यह मोहब्बत और भाईचारे का गठबंधन है, जो इस चुनाव में फासीवादी ताकतों को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि देश को वर्तमान मोदी सरकार से खतरा है। यह जनता जान चुकी है।
क्या कहा कन्हैया ने, देखें इस वीडियो :