दरभंगा : महिमा चौधरी के महिमा के लोग हुए कायल, बाइक के खरीदार महिमा के हाथों चाबी लेकर हुए गदगद

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : एक आम आदमी का किसी सेलेब्रिटी के हाथों कुछ भी पाना किसी बड़ी सफलता से कम शायद नही आंकता होगा। आज कुछ ऐसा ही हुआ।

फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री महिमा चौधरी ने यशराज होंडा शोरूम का उद्घाटन लहेरियासराय के सैदनगर मुहल्ले में किया। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए अभिनेता आदित्य पंचोली ने कहा कि दरभंगा और मिथिला के बारे में वह बचपन से सुना करते थे लेकिन आज वह यहां पहुंच कर वो काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यहां के लोगों का जो प्यार उन्हें मिला है उसे व जिंदगी भर नहीं भूलेंगे।

 उन्होंने कहा कि आज सिनेमा हॉल बंद होते जा रहे हैं जबकि आने वाले वक्त में इनकी संख्या बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि बिहार के कई अच्छे कलाकार बॉलीवुड में मौजूद हैं। इस मौके पर अभिनेत्री महिमा चौधरी ने कहा कि वह कई बार बिहार आ चुकी है। उन्हें अगर भोजपुरी फिल्मों में काम करने का मौका मिला तो वह करेंगी। उन्होंने कहा कि बिहार में भी फिल्म बनाने की असीम संभावनाएं हैं। बिहार राज्य खूबसूरत है और इसका अपना अलग कल्चर भी है।

यशराज होंडा शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर आदित्य और महिमा ने मोटरसाईकिल के खरीदारों को चावी सौंपी। मौके पर शोरूम के प्रबंध निदेशक डॉ. बसंत सिंह समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School