नालंदा/बिहार: जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के छोटकी धुनकी गांव में पति – पत्नी के बीच विवाद में पति ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर डाला।
सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान मानपुर थाना के छोठकी धुनकी गांव निवासी जगेश्वर चौधरी के लड़के हरी चौधरी उम्र 55 वर्ष रूप में की गई है। बताया जाता है कि पति – पत्नी के बीच बराबर लड़ाई झगड़ा होता रहता था और दोनों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी रहती थी। इसी तनाव को लेकर झगड़े से तंग आकर पति ने शनिवार की रात को हरि मांझी ने फांसी का फंदा बनाकर अपने गले में डाल कर आत्महत्या कर ली। हरि मांझी अपने पीछे दो लड़के और 3 लड़कियां को छोड़कर गए हैं।
इस घटना की सूचना मिलते ही मानपुर थाना पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।