सुपौल : भीषण अग्निकांड, हुई बहुत बड़ी तबाही, 35 घर सहित दर्जन भर जानवर जलकर रख, तीन बच्चे भी झलसे

Sark International School
Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

सुपौल/बिहार : प्रतापगंज प्रखंड स्तिथ टेकुना पंचायत के महादलित टोला वार्ड न. 4 में बीते होली की रात लगभग 10 बजे अचानक लगी आग से 32 परिवार के 35 घर सहित लाखों की समप्ति जल कर राख हो गई । आग लगने का कारण अभीतक स्पष्ठ नहीं हो पाया है । इस भीषण अग्निकांड में तीन बच्चे भी झुलसे।

इस बाबत पीड़ित परिवार जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की रात बस्ती के लगभग लोग खाना खाकर सोने चला गया। तकरीबन रात साढ़े 10 बजे बस्ती के लोगों ने शोर मचाना शुरु किया कि घर मे आग लग गया है। आग लगने की आवाज सुन बस्ती के सभी लोग अपने घर से बाहर आकर देखा कि बिंदु सादा के घर और उसके आस पास के घरों में आग लगी हुई है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों को सम्भलने का मौका तक नहीं मिल पाया और देखते हीं देखते आप पास के कई घरों को आग अपने आगोश में लिया।

आग उस वक्त और बिकराल हो गया जब उपेंद्र सादा के घर में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग की लपटें ओर तेजी से पूरे बस्ती को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने की कोशिश नाकाम होता देख स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गई। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने पुलिस बल सहित अग्निशामक की गाड़ी को ले घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। विकराल आग के सामने छोटी सी अग्निशामक से आग बुझता न देख प्रशासन ने आग बुझाने के लिए अन्यत्र जगह से दो ओर अग्निशामक गाड़ी को मंगाया गया। तब जा कर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 32 परिवार के 35 से ऊपर घर जलकर राख  हो चके थे। घर में सोए उपेंद्र सादा के 2 लड़की और एक लड़का भी आग में बुरी तरह झुलस गया। जिसे प्रतापगंज पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर किया गया। इस भीषण अग्निकांड में 12 बकरी, एक बछड़ा, जेवर जेवरात, अनाज, कपड़ा, टीवी, साईकिल के अलावे घर में रखा अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया।

वहीं आग लगने की खबर सुन समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व आम लोग ने पीड़ितों को संतावना देने पहुंचे। सभी लोगों द्वारा अपने अपने स्तर से पीड़ितों को प्लास्टिक, चूड़ा मुरही, भुजिया बिस्कुट आदि सामग्री का वितरण किया गया । स्थानीय मुखिया जयकृष्ण कुसिये, सुर्जापुर पंचायत समिति सदस्य मोo सफीउल्लाह अंसारी ने अग्नि पीड़ितों के लिए नास्ता खाना का प्रबंध किया। सीओ अबुनसर ने बताया कि अग्नि पीड़ितों की लिस्ट तैयार कर ली गई है जल्द से जल्द आपदा कोष से दी जाने वाली सरकारी सहायता राशि दी जायेगी।  उन्होंने कहा कि फिलहाल पीड़ितों को प्लास्टिक आदि दिया जा रहा है।


Spread the news
Sark International School
Sark International School