दरभंगा/बिहार : निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी अधिसूचित बैंक प्रबधंकों को बताया गया कि वे कैश का एक बैंक से दूसरे बैंक में हस्तानांतरण करने की पूर्व सूचना प्रशासन को देना सुनिश्चत करें। बैंक से कैश ले जा रहे टीम के पास पूरा वित्तीय ब्यौरा साथ मे रहना चाहिए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी दंरभगा द्वरा निर्वाचन आयोग के उपरोक्त निर्देश से सभी बैंक प्रंबधको को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि बैंको द्वारा अपना मूवमेन्ट प्लान प्रशासन से साझा करने से अनावश्यक परेशानी से बचा जा सकेंगा। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन कार्य मे प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों के मानदेय का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से होगा। बैंको को यह सुनिश्चित करनी होगी की सभी कर्मियो के खातें में राशि तुरंत आरटीजीएस हो जाय। उन्होनें कहा कि चुनाव लड़ रहे अभ्यार्थियां को एक नया खाता खोलना है। जिसमें बैंको के द्वारा कोई परेशानी उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देश बैंक प्रबंधको की एक बैठक आहुत कर दिया गया है।
इस बैठक में व्यय लेखा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी लीड बैंक प्रबधकं एव सहायक प्रबंधक सम्मिलित हुए।