दरभंगा : सकरी से मंडल मिश्र हॉल्ट तक रेल लाइन पुरा,105 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हुआ इंजन ट्रायल

Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : शनिवार को सकरी-निर्मली रेल खंड पर पहले चरण में मंडन मिश्र हॉल्ट तक बड़ी रेल लाइन का काम पुरा होने के बाद इस ट्रैक पर 105 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से इंजन ट्रायल किया गया। ट्रायल सफल होने से अब इस रेल खंड पर एक बार फिर से ट्रेनों के चलने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

उक्त रेल खंड पर ट्रेन संचालन के लिए रविवार को सीआरएस निरीक्षण करेंगे। सीआरएस निरीक्षण की तैयारी में जुटी रेलवे विगत एक पखवाड़ा से दिन-रात युद्ध स्तर पर काम कर रही है। बड़ी रेल लाइन निर्माण काम काज की देखरेख कर रहे सीनियर सेक्शन इंजीनियर बिन्दु विकास ने बताया कि सुबह 9 बजे सीआरएस सकरी से निरीक्षण प्रारम्भ करेंगे। सकरी से मंडनमिश्र हॉल्ट तक पहले ट्राली करेंगे।


Spread the news