नालंदा : दहेज लोभियों द्वारा अपने पिता की बेइज्जती देख, दुल्हन ने किया शादी से इनकार, बेगैर दुल्हन बरात वापस, लड़की की हिम्मत की हर तरफ हो रही है प्रशंसा
नालंदा/बिहार : बिहार शरीफ में दहेज के लिए अपने पिता की बेइज्जती देख दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया । शहर में बीती रात को पटना से एक बारात गाजे-बाजे के साथ बिहारशरीफ आई थी और दहेज के लिए पिता की बेइज्जती बर्दाश्त ना कर सकी और बेटी ने शादी करने ही से इंकार कर दिया।
बताया जाता है कि बिहारशरीफ निवासी सुनील कुमार की लड़की निशा कुमारी की शादी पटना निवासी सोनू कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ तय हुई थी । पटना से बारात बिहार शरीफ पहुंची लेकिन सभी बाराती नशे में धुत्त थे और नशे के हालत में लड़की के पिता से बराबर दहेज की मांग करते रहे जयमाला से लेकर मंडप तक लड़की के पिता को दहेज के लेकर बेइज्जत करते रहे । सभी बराती और लड़के शराब के नशे में थे ।
इस बात की सूचना जब लड़की को मिली तो अपने पिता की बेइज्जती बर्दाश्त ना कर सकी और शादी से ही इनकार कर दिया । लड़की के शादी इंकार करने पर बराती और शरारती के बीच तू तू मैं मैं हो गई और घंटों भर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इतना ही नहीं मारपीट की भी नौबत आ गई और दोनों के बीच बराती और शरारती के बीच मारपीट हुई जिसमें कुछ लोग जख्मी हुए। बरात बगैर दुल्हन लिए पटना वापस लौटना पड़ा ।
इस घटना की चर्चा पूरे शहर में है और लड़की की ने अपने पिता की बेइज्जती बर्दाश्त ना कर सकी और दहेज लोभी लड़के बगैर दुल्हन लिए वापस हो गए। बारात वापस कर एक मिसाल पैदा कर दहेज लोभियों को सबक सिखाया। लड़की की हिम्मत की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।