छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र स्थित रानीपट्टी नहर के समीप एसएच-91 से खूंटी-डहरिया की और जानी वाली पक्की सड़क के बगल में शराब रखकर बेच रहे एक युवक को गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर संध्या छातापुर पुलिस ने 20 बोतल पार्टी स्पेशल डिलक्स (बिश्की) जो आसाम निर्मित शराब बताया जा रहा है, सभी शराब की बोतल 750 एमएल की है, जिसका अभी के बाजार मूल्य लगभग 10 से 12 हजार बताया जा रहा है । शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया ।
जानकारी अनुसार गिरफ्तार युवक डहरिया पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी अमरेश कुमार यादव है । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सड़क किनारे एक बोरा में शराब रखकर उक्त युवक के द्वारा मोबाइल लोकेशन पर शराब बेच रहा था, जिसकी जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष राघव शरण ने स दल बल के साथ नाटकीय अंदाज में पहुचकर उक्त युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
गिरफ्तार युवक के विरुद्ध थाना कांड संख्या 61/19 दर्ज कर न्यायीक हिरासत सुपौल भेज दिया गया । इस बाबत थाना अध्यक्ष राघव शरण ने बताया की सरकार द्वारा शराब पर लगाए गए पावंदी और आगामी होली पर्व को लेकर छातापुर पुलिस की पैनी नजर खासकर आपराधिक गतिविधि एवं शराब तस्करों के ऊपर है । उन्होंने थाना क्षेत्र के ऐसे लोगों को आगाह किया है की सावधान हो जाये वरना पकडाए जाने पर सीधे जेल भेजा जायेगा ।