किशनगंज/बिहार : जिले के बहादुरगंज प्रखंड में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर जीविका दीदियों द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं का राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिकाओं का बखान किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान “जीविका दीदियों ” ने अपनी भारी संख्याओं में उपस्थिति दर्ज कराते हूए अपने विभिन्न क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला तो वहीं दीदियों के द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए जीविका जिला परियोजना प्रवंधक अवधेश कुमार ने इन्हें पुरष्कृत कर इनका हौसला बढ़ाया ।
कहा जाता है कि प्रखंडान्तर्गत केवल जीविका ने इस आयोजन को आयोजित कर अपने नाम और कार्यों से पहले “अव्वल” होना प्रमाणित कर दिया है । जिसका सीधा श्रेय क्षेत्रिय समन्वयक पवन कुमार को दिया जा रहा है । जिनके सफल नेतृत्व में इन्होने अपने बगीचे में लगाये गये सभी फूलों का प्रखंड में समागम स्थल कायम किया ।
इस मौके पर प्रखंड परि.प्रवंधक सुधा कुमार, दीदी बुलबुल कुमारी, दीपावली कुमारी, मनीषा कुमारी, पंकज कुमार, कृष्णदेव, घनश्याम, अमित सहित अन्य तीन सौ दीदियां मौजूद थी ।