दरभंगा : राफेल फ़ाइल की चोरी को लेकर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, किया पुतला दहन

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : देश मे वर्तमान में एक बड़ा मुद्दा बहस के लिए छिड़ा हुआ है वो है राफेल मुद्दा। पिछले दिनों इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से राफेल की फ़ाइल चोरी होने की बात बताई गई। आज युवा कांग्रेस की ओर से भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से राफेल डील से संबंधित गोपनीय सुरक्षा संबंधी कागजात गायब होने की खबर के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।

इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल कुमार झा, रतिकांत झा, शादाब अतिकी, खुदादाद अब्दुल अली, इंतेखाब आलम, मिथिलेश यादव, देवकी नंदन ठाकुर, संजय ठाकुर, विकास ठाकुर, परवेज, नौसाद, तंत्रनाथ झा, अब्बु सुफियान, प्रभाकर, खादिम हुसैन, धीरज आदि उपस्थित थे।


Spread the news