नालंदा : जिले में विभिन्न जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दर्जनों घायल

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : एक बार फिर जिले में गुरुवार का दिन दुर्घटना का दिन रहा। चंडी थाना क्षेत्र के प्राणचक गांव से टेंपू पर सवार होकर आलू उखाड़ ने के लिए जा रहे थे । इसी दौरान बिहारशरीफ मार्ग पर गौड़ा पर ऑटो का चक्का पंचर हो जाने के कारण सड़क किनारे गड्ढे में 3 पलटी खाते हुए जा गिरे, जिससे टेंपू पर सवार दर्जनों लोग घायल हो गए।

बताया जाता है कि खेत से आलू उखाड़ ने के लिए ऑटो पर गांव से 14 लोग सवार होकर जा रहे थे क्षमता से अधिक व्यक्ति होने के कारण ऑटो का पिछला चक्का फट गया और ऑटो ड्राइवर से गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे पलटनिया खाते हुए गड्ढे में जा गिरे जिससे दर्जनों लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज अगल-बगल के अस्पतालों में क्या जा रहा है।

घायलों में सुगिया देवी पूनम देवी, तेतरी देवी, मंजू देवी ,चंचला कुमारी के अलावे कई लोग शामिल हैं। दूसरी तरफ एक स्कूटी मोटरसाइकिल पेड़ से टकराने से एक शिक्षक की मौत हो गई । इस्लामपुर निश्चलगंज सड़क पर यह घटना घटी । जिससे शिक्षक की मौके पर मौत हो गई । बताया जाता है कि इस्लामपुर निश्चलगंज सड़क पर तेतरीया गांव के पास स्कूटी गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई । जिससे स्कूटी सवार शिक्षक की मौके पर मौत हो गई । शिक्षक इस्लामपुर से अपने विद्यालय जाने के क्रम में यह घटना घटी।

पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही मौके वारदात पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Spread the news