सहरसा/बिहार : सहरसा जिला के लिए आज का दिन बेहद ही मनहूस साबित हुआ, एक तरफ जहाँ आज सुबह सहरसा रेलवे ट्रेक के पास से एक युवक की गलारेत और लिंग काटकर हत्या करने का मामला मंजर आम पर आया वहीँ एक कमरे से एक तीस वर्षीय महिला का फंदे से लटकता शव पुलिस ने बरामद किया है। घटना की जानकारी पुलिस मिलते ही मौकेवारदात पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने फंदे से लटके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
घटना सदर थाना क्षेत्र के संतनगर वार्ड नं 35 की बताई जा रही है। घटना के सम्बन्ध में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मृतक महिला अनामिका कुमारी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था, मानसिक रूप से वीक्षित रहती थी जो आज किसी कारणवश किराए के मकान में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है।
आपको बता दें कि मृतक महिला अनामिका कुमारी मधुबनी जिले के फुलपरास की रहने वाली थी और उसी इलाके के सतीश कुमार झा नामक सख्स के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद सहरसा के संतनगर में अपने पति के साथ किराए के मकान में रह कर जीवन गुजर बसर करती थी। फिलहाल यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस की तहकीकात जारी है जिसके बाद ही कुछ सामने आएगा। पुलिस ने इस मामले में मृतका के परिजन के ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।