मधेपुरा : बेएसा  के आह्वान पर उदाकिशुनगंज प्रखण्ड के सभी कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगाकर किया रोषपुर्ण प्रदर्शन

Sark International School
Spread the news

7 एवं 8 मार्च को सभी कर्मी सामुहिक अवैतनिक अवकाश पर रहेंगे : सुचिता सोनी ♦ सरकार ने आश्वासन मात्र देकर कर्मियों को ठगने का प्रयास किया : मो अकरम

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) के आह्वान पर पूर्व से लंबित मांगो के आलोक में उदाकिशुनगंज प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में बुधवार 6 मार्च को बेएसा संघ प्रखंड अध्यक्ष मो अकरम आलम के नेतृत्व में  सभी कार्यपालक सहायक सामुहिक तौर पर काला बिल्ला लगाकर सरकार के वेतन वादाखिलाफी के विरोध में रोशपुर्ण प्रदर्शन किया। सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में कार्यपालक सहायकों ने फिर आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है। 6 मार्च को कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर प्रखंड कार्यालय में कार्य किया।
कार्यपालक सहायिका सुचिता सोनी ने बताया कि 7 एवं 8 मार्च को सभी कर्मी सामुहिक अवैतनिक अवकाश पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के अधीन संविदा के आधार पर नियोजित कर्मियों मानदेय निर्धारण के दिनांक 24 मई 2018 की शासी परिषद की बैठक में कहा गया था कि शुरुआती दौर से समय समय पर 3 वर्ष एवं 10 वर्ष सफल कार्य पूर्ण करने के उपरांत मानदेय में वृद्धि/निर्धारण लागू किया जाएगा, पर बिहार सरकार हमलोगों को छलने का काम कर ही है। हमलोग उग्र आदोलन को बाध्य होंगे। सहायकों के हड़ताल पर रहने से तकनीकी कार्य ठप हो जाएंगे। अनुमण्डल भर के आरटीपीएस काउंटर ठप हो जाएंगे। सभी तरह के प्रमाणपत्रों के बनाने का कार्य प्रभावित हो सकता है।

बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के प्रखंड अध्ययक्ष मो अकरम ने बताया कि प्रशासनिक कार्यों को धरातल पर उतारने में कार्यपालक सहायक जुटे रहते हैं। इसके बाद भी कर्मियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। बहुत कम मानदेय पर काम लिया जा रहा है। इसके कारण परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है।कई  कार्यपालक सहायक सेवा दे रहे हैं। सुबह से लेकर देर शाम तक काम करने के बाद भी उतना पारिश्रमिक नहीं मिल पा रहा है। सरकार ने आश्वासन मात्र देकर कर्मियों को ठगने का प्रयास किया है।

प्रदर्शन में कार्यपालक सहायक मणिकांत दरवे, सुचिता सोनी, रौशन कुमार, मिथलेश कुमार, मो. अकरम आलम, वैभव कुमार, रवि कुमार, मनोज कुमार, बरुण कुमार, मनीष कुमार, धनराज कुमार, नरेंद्र कुमार, मिथलेश कुमार, कुंदन कुमार, वैभव सहित अन्य कार्यपालक सहायक शामिल थे।


Spread the news
Sark International School
Sark International School