मधेपुरा : जीवछपुर टीम ने 3-1 से बनमनखी को किया पराजित

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड कार्यालय परिसर के खेल मैदान में 3 दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। समाजसेवी शिवनारायण यादव के अध्यक्षता में आयोजित जिलास्तरीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का उद्धघाटन पूर्व प्रखंड जदयू विसूत्री अध्यक्ष देव रीता देवी ने किया।

उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय पात्र लेते हुए कहा खिलाड़ियो एवं खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा समाज मे फुटबॉल टूर्नामेंट खेल से युवा को खेल के प्रति आगे आने चाहिए एवं खिलाड़ियो में शरीरिक बौद्धिक विकास होता। उद्धघाटन मैच पूर्णिया जिला के बनमनखी प्रखंड बनाम मधेपुरा जिला के जीवछपुर के बीच खेला गया।

बनमनखी कप्तान जीतन बेसरा, जीवछपुर कप्तान बिरेन टुड्डू ।दोनों टीम के खिलाड़ियों ने काफी संघर्ष किया। जिसमे मधेपुरा के जीवछपुर टीम के खिलाड़ियों ने 3 गोल बना कर 3- 1 से बनमनखी को हरा कर जीवछपुर की टीम ने जीत दर्ज कर लिया। निर्णायक भूमिका निभा रहे परिमाल यादव, लाइन मेन की भूमिका दिलीप जायसवाल, विकास कुमार ने निभाया जबकि कॉमेंट्री रौशन कुमार द्वारा किया गया।

मौके पर पूर्व जदयू अध्यक्ष नवीन कुमार, रवि कुमार सिंह, राजद अध्यक्ष अरुण यादव, विजो झा, पप्पू यादव, प्रो0 वैधप्रखश, सेवनिर्वित शिक्षक कृष्णमोहन यादव सहित मुख्य रूप से सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।


Spread the news