मधेपुरा : वार्ड 5 में दर्जनों लोग चिकन पॉक्स के शिकार

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

नयानगर/उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के वार्ड 5 में दर्जनों लोग चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं। सेविका डिम्पल कुमारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उदाकिशुनगंज को जानकारी दे दी गई है। अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को चिकन पॉक्स से बचाव व राहत हेतु क्षेत्र भ्रमण कर साफ सफाई का ध्यान रखना और सावधानी बरतने के लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सा प्रभारी डॉ डी. के. सिन्हा खाड़ा पहुचकर चिकन पॉक्स से पीड़ित व्यक्ति को उचित दवा और सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। इधर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य पर व्यापक दुष्प्रभाव देखा जा रहा है। मैंने पूर्व में बीते कई सालों से अस्पताल के लिए उपलब्ध जमीन पर अस्पताल भवन की मांग की जा रही है। विभागीय लापरवाही की वजह से खाड़ा बुधामा नयानगर पंचायत सहित आसपास के लोग बारम्बार संक्रामक रोग के शिकार होते रहे हैं। समय पर उचित चिकित्सीय देखभाल नहीं हो पा रही है। ग्रामीण मंजय प्रसाद सिंह का कहना है की सूदूरवर्ती इलाका होने के कारण कभी भी उचित स्वास्थ्य सेवा मुहैया नहीं करायी जा रही है।

चिकेन पॉक्स से शिकार लोगों में वार्ड 5  के मंजेश कुमार, बिट्टू कुमार, बबलू रजक, शशिकांत रजक, रचना कुमारी, सबनम कुमारी, मिट्ठू कुमार, स्वीटी कुमारी, सौरव कुमार, राजा कुमार, छोटू, टुनटुन व अन्य शामिल हैं।


Spread the news
Sark International School