मधेपुरा : विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी पर कातिब संघ ने जताई खुशी

Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के सकुशल भारत वापसी पर समस्त देशवासियों में हर्ष व्याप्त है। चारों ओर खुशी का माहौल है।
उदाकिशुनगंज मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय में कातिब संघ के अध्यक्ष सुभाष मिश्रा के नेतृत्व में संघ के सभी सदस्यों ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्‍तानी सेना के कब्‍जे से मुक्‍त होकर वाघा अटारी बॉर्डर के माध्‍यम से सकुशल वतन वापसी पर खुशी प्रकट किया तथा विगत दिनों पुलवामा में हुए हमले में मारे गए शहीद के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक प्रकट किया।

इस मौके पर संघ की ओर से शोक प्रकट करते हुए कहा गया कि इस दु:ख की घड़ी और देश रक्षा के हित में सभी को एकजुट होकर उन शहीदों के परिवार को सहयोग देने की जरूरत है। संघ के निजी कोष से सैनिक कोष में 51सौ रुपया देने का निर्णय लिया गया। मौके पर सुभाष मिश्र, कलीमुद्दीन, जितेंद्र मिश्रा, सुनील गुप्ता, सुदर्शन अचार्य, शत्रुघन मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, विनोद कुमार मिश्र, नरेश मंडल, अनंत साह, राजकिशोर मेहता, दिलीप मेहता, बैजनाथ पाठक, सुशील कुमार सुमन, लड्डू मिश्र, सहित संघ के कई सदस्य उपस्थित थे।


Spread the news