मधेपुरा : शरद यादव ने कहा : देश में मेरे जैसा ईमानदार नेता बहुत कम मिलेंगे, कोशी पहले टापू था हमने किया गुलजार

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

पुरैनी/मधेपुरा/बिहार : देश में एक साल में 24 लाख करोड रुपए का बजट आता है। 5 साल में 120 लाख करोड़ का बजट आता है। आम जनता से टैक्स वसूली कर आपके और आपके विकास के लिए कई लाभकारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जाती है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि कितनी लाभकारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है और कितनी लाभकारी योजनाएं आप लोगों तक पहुंच रही है ।

उक्त बातें वासुदेव साह उच्च विद्यालय नया टोला पुरैनी में एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर सह सम्मेलन में लोजद संरक्षक सह पूर्व सांसद शरद यादव ने कही। उन्होंने कहा कि आप हिसाब लगा लो एक वोट पर 5 साल में 120 लाख करोड़ सरकार के द्वारा खर्च किया जाता है। 120 लाख करोड़ 1 वोट के पीछे है। इसलिए अपना वोट इंसान लोगों को डालना।  दुनिया में कहीं इंसान को नहीं बांटा गया पर हमारे देश में जाति, धर्म, मजहब के नाम पर इंसानों को बांट दिया गया है। भारत में सिर्फ एक इंसान पैदा हुआ है जिसका नाम कबीर है जिसका ना तो कोई जात है ना कोई धर्म है ना कोई मजहब है वह सिर्फ इंसान है। अपनी इंसानियत हटाओगे तो लोकतंत्र के इस महापर्व में आप फिसल जाओगे।

उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी आपने देश के लोगों से 2 वादे किए थे जिसे आपने पूरा नहीं किया। बेरोजगारी तो आप दूर नहीं कर पाए पर बेरोजगार युवकों को आपने पकोड़ा तलने को कह दिया और किसानों के फसलों की लागत मूल्य के डेढ़ गुना ज्यादा कीमत देने की बात की थी पर आज देश के किसान कराह रहे हैं। डेढ़ गुना तो क्या लागत मूल्य भी उन्हें नहीं दी जा रही है। आपने कहा था किसानों के लिए स्वामीनाथन कमिटी लागू करेंगे पर आपने लागू नहीं किया। वोट लेते वक्त जो जनता से करार किया वह आज तक पूरी नहीं किया। जो वादा करके वादा तोड़ दे ऐसे बेईमान लोगों को हरा देना ही बुद्धिमानी है।

उन्होंने कहा कि अगर एक ढेले की बेईमानी हमने की है तो हमें बताओ। पूरे देश में छाँटोगे तो मेरे जैसा ईमानदार बहुत कम मिलेंगे। संविधान का सर्वशक्तिमान मालिक जनता होता है। लोग मंदिर मस्जिद जात-पात के नाम पर वोट मांगेंगे उसके झांसे में नहीं फसना। पुलवामा आतंकी हमले पर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भारत सरकार के पास पूरी ताकत और पूरा सिक्योरिटी फोर्स मौजूद है बावजूद पुलवामा में आरडीएक्स कहां से आया और जो आरडीएक्स लाया वह यहीं का था कहीं बाहर का नहीं था। उस में जो सैनिक मरे हैं वह सब गरीब और नि:सहाय किसान के बच्चे थे। इसका जवाब देना होगा भारत सरकार को। उन्होंने कहा कि कोसी पहले टापू था हमने कई बड़ी बड़ी पुल और सड़क निर्माण कराने में अपनी पूरी ताकत लगाया है। देश में बेकारी गरीबी भूखमरी तब तक खत्म नहीं होगी जब तक आप लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में ठीक ठाक लोगों को जनमत नहीं देंगे।

इससे पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को खड़ा होकर 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने की जबकि संचालन युवा जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने किया। वहीँ लोजद संरक्षक सह पुर्व सांसद शरद यादव, पूर्व विधान पार्षद विजय प्रसाद वर्मा, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, प्रदेश महासचिव हाजी अब्दुल सत्तार, जय प्रकाश सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद विजय प्रसाद वर्मा ने कहा कि पूरा देश झूठ और अपवाह पर चल रहा है। शरद यादव ने सत्ता को ठुकरा कर देश हित में, मधेपुरा की जनता के हित में और खुद के अहित में गठबंधन को छोड़ने का फैसला लिया। देश में संप्रदायिक दंगा फैलाने वाले बेलगाम को लगाम लगाने का काम शरद यादव कर रहे हैं। अब तो दूसरे पार्टी के लोग भी आकर कहते हैं कि हम सब शरद यादव के साथ हैं। हम लोग अपनी गलती के कारण ही पिछले लोकसभा चुनाव में चूक गए थे। शरद यादव, नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे पर नीतीश कुमार ने 56 प्रकार का भोजन मोदी को खिलाकर उसका जुठा पत्तल उठाकर बिहार को बदनाम और शर्मसार कर दिया जिसका हम खुले मंच से निंदा करते हैं।

उन्होंने स्थानीय विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि जिस की हैसियत रिक्शा पर चलने की नहीं थी, जो शरद यादव के रहमों करम पर विधायक बना वह आज हवाई जहाज पर उड़ रहे हैं। ऐसे नालाइक बेईमान लोगों को जनता माफ नहीं करेगी। श्री वर्मा ने स्पष्ट रूप से घोषणा कर दिया कि शरद यादव मधेपुरा से ही चुनाव लड़ेंगे और उनका चुनाव चिन्ह तुर्तुरी बजाता हुआ किसान छाप होगा।
पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण का काम होना चाहिए यहां सारे नेता लोग भाषण बाजी का काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि स्थानीय विधायक के विरुद्ध इतना मत डालिए विधायक का भविष्य बर्बाद हो जाए।
युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने कहा कि परंपरागत शत्रु बड़ा शातिर है शोषण मुक्त समाज बनाना है। शरद यादव को भारी मतों से विजई बनाकर दिल्ली पहुंचाना है।  कुछ लोग गलत फैलाकर एनएच 106 का फिर से शिलान्यास कर रहे हैं, यह सिर्फ चुनावी स्टंट है। पहले रोग राजनीति में था समाज निदान में था आज रोग समाज में फैल चुका है  और राजनीति निदान में लगा है।
प्रदेश महासचिव हाजी अब्दुल सत्तार ने आक्रमक अंदाज में कहा कि उदाकिशुनगंज लोजद कार्यकर्ता में गुटबाजी नहीं चलेगी और गुटबाजी करने से पार्टी और शरद यादव को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।
प्रदेश महासचिव जयप्रकाश सिंह ने कहा कि आजादी के बाद के बाद कोसी में विकास की जो लकीर 11 बार सांसद रहते शरद यादव ने खींचा है वह कोसी के हर एक प्रखंडों गली और मोहल्लों में दिखाई पड़ता है। आज लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है यहां लोकतंत्र गोली से नहीं बोली से चलाया जा रहा है। जो विधायक शरद यादव के कृपा पात्र थे वह आज शरद यादव को छोड़कर सत्ता की छाली खाने में लगा हुआ है।
मौके पर जिप सदस्य अमन यादव, जिप प्रतिनिधि मनोज यादव, इं संतोष यादव, सहरसा जिला अध्यक्ष धनिक लाल मुखिया, मनोज यादव, छतरी यादव, मुर्शीद आलम, अंजना यादव, शंकर सिंह, ओम प्रकाश यादव, अबोध मंडल, अशोक कुमार यादव, अखिलेश मेहता, मो वाजित, आलोक यादव, सतीश कुशवाहा, प्रीति सिन्हा, सतीश तिवारी, दिनेश शर्मा, विनोद कुमार, हिमांशु यादव, अरविंद सिंह, नीरज ऋषि देव, राकेश कुमार, देवेंद्र यादव, वीरेंद्र अाजाद आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School