सुपौल : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम ने जीविका के कार्यों का लिया जायजा

Sark International School
Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन दिल्ली की टीम शुक्रवार को छातापुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जीविका के कार्यों का जायजा लेने पहूंची । जांच टीम के साथ सुपौल जिलापदधिकारी महेंद्र कुमार, डीडीसी मुकेश कुमार सिन्हा, डीपीएम अमरशेखर पाठक, छातापुर बीडीओ अजित कुमार सिंह, छातापुर बीपीएम रामबाबु कुमार, छातापुर कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार आदि शामिल थे । दिल्ली टीम के साथ जिला प्रशासन सबसे पहले घिवहा पंचायत स्तिथ संकुल स्तरीय गरीमा जीविका कार्यालय पहूंची । जहाँ जीविका के कार्यों व गतिविधियों को बारिकी से परखा गया । साथ ही एक दूसरे से अनुभव साझा किये गये ।

इस मौके पर जीविका दीदियों द्वारा सभी आगत अतिथियों का स्वागत तथा वंदन भी किया गया । इसके बाद टीम ने प्रखंड के डहरिया, छातापुर, झखाड़गड, हरिहरपुर, माधोपुर आदि पंचायतों में जाकर जीविका के तहत ग्राम संगठन का बैठक, सब्जी की खेती, राजमा की खेती, नर्सरी, हरिहरपुर स्तिथ कोशकि मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी, माधोपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय का जांच करते हुए गतिविधियों एवं उपलब्धियों का भौतिक सत्यापन किया । बीपीएम श्री कुमार से पुछने पर उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण भारत मे 11 जिला को एनआरएलएम के द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामित किया गया है, जिसमे 11 जिला के डीएम दिल्ली जाकर प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किए हैं । जिसके बाद दो जिला नालन्दा ओर सुपौल अगले चरण के लिए नामित किया गया है । जिसमे से जीविका द्वारा बेहतर काम के आलोक में किन्हीं दो में से एक जिला पुरुस्कृत किया जाएगा ।

इसी के तहत दिल्ली की टीम ने प्रखंड क्षेत्र में जायजा लिया है । मौके पर छातापुर एसबीआई शाखा प्रबंधक आर रवि, रणधीर कुमार, विकाश राव, पंकज कुमार, देवाशिष जायसवाल, बिनोद कुमार, पवन मिश्रा, विवेकानंद, चंदा कुमारी, अनिता कुमारी, अंजलि प्रिया, रूपक कुमार आदि मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School