वैशाली/बिहार : पिछले माह से लगातार कटहरा ओपी क्षेत्र में सेंधकटवा चोरों का आतंक कटहरा ओपी क्षेत्र में कायम है। खास कर दुकानदारों में दहशत का माहौल कयाम होगा है, वही हाल आमजनों में भी देखी जा रही है। अबतक दर्जनों दुकानों को पीछे से दीवार काट कर चोरी हो गई है। हदे तो तब पार हो गया जब कटहरा ओपी के सामने प्रखंड मुख्यालय चौक चेहराकलां स्थित विश्वकर्मा इलेक्ट्रॉनिक सेंटर में बीते गुरूवार की देर रात्रि पिछले दीवाल से सेंध काटकर चोरी हो गई। जिसमें 11 हजार नगद रूपये व पंखा, बिजली तार, मिक्सर मशीन सहित हजारों रूपयें के सामान चोरी हो गई है।
चोरी का पता शुक्रवार की अहले सुबह उस समय हुई जब दुकानस्वामी बगल ही दुल्हपुर गांव के सुरेंद्र दास दुकान खोलने पहुंचे। जैसे ताला खोला कि देखा अंदर खाली है और पीछे की कटे दीवाल से रौशनी आ रही थी। हल्ला करने पर देखनेवाले दर्जनों दुकानदारों की भीड़ लग गई। घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने एकजुटता के साथ दुकान के सामने ही महुआ- मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क पर टायर जलाकर यातायात जाम कर प्रशासन के विरोध में नारे लगाने लगे और मुख्य मार्ग को तीन घंटों तक बाधित कर दिया।
सूचना मिलते ही कटहरा ओपी के प्रभारी विनोद कुमार, सअनि धर्वेंद्र कुमार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग में घटनास्थल पहुंच मुआयना करते हुए उक्त चौक पर रात्रि पहरेदारी के लिए दों चौकीदारों की तैनाती की और जल्द ही चोरी की उद्भेदन करने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोगों ने सड़क जाम छोड़ी व यातायात शुरू हुआ। इधर दुकानस्वामी सुरेंद्र दास के बयान पर अज्ञात चोरों के विरद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ओपी पुलिस जांच व कानूनी कारवाई शुरू करने की बात कही गयी है। आपको बताते चलें कि पूर्व में सेहान हाट स्थित कृष्णा जेनरल स्टोर, कैलाजलालपुर के लाल चौक पर सोनम किराना एण्ड जेनरल स्टोर, गोरौल थाना क्षेत्र के करौना चौक स्थित एक साथ तीन दुकानों में सेंध काटकर हजारों रूपये व अबाबकरपुर चौक स्थित सुधा मिल्क पार्लर से भी सेंध काटकर पचास हजार रुपये का सामान चोरी हुई थी। जिसमें अभी तक कटहरा ओपी पुलिस कोई सफलता हासिल नहीं कर सकी है।