दरभंगा प्रमंडल के लिए गौरान्वित पल, सम्मानित हुए दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : दरभंगा प्रमंडल के लिए बड़े गर्व की बात है कि प्रमंडलीय आयुक्त को सम्मानित किया गया। प्राप्त सूचना अनुसार बिहार सरकार के सैनिक कल्याण निदेशालय द्वारा मंगलवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन ने दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरबड़े को सम्मानित किया।

दरभंगा प्रमंडल में सैनिक कोष में सबसे ज्यादा 10 लाख 89 हजार रुपए दिए हैं। जिसमें अकेले मधुबनी ने 5 लाख सैनिक कल्याण कोष में दिए हैं। इसी को लेकर आयुक्त मयंक बरबड़े ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सैनिकों के लिए हर संभव मदद देने में दरभंगा प्रमंडल तत्पर रहेगा।


Spread the news