दरभंगा/बिहार : दरभंगा एसएसपी बाबू राम ने जब से दरभंगा ज़िला की कमान संभाली है पुलिस पब्लिक की दूरी को कम करने की लगातार कोशिश कर रहे है जिसे अच्छी पहल माना जा रहा है।
इसी उद्देश्य को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने अपने कार्यालय से जागरूकता रथ को रवाना किया। जिसमें आम नागरिकों से अपील की गयी है कि महिला व लड़कियों की सुरक्षा के लिए छेड़खानी कर रहे व्यक्तियों की सूचना पुलिस को अभिलम्ब दे। पुलिस ने शराब को लेकर भी लोगो को जागरूक किया है और कहा है कि जिस जगह पर शराब की बिक्री हो रही है उसकी सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
वहीं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आम लोगो से अपील की है कि वे बिना किसी डर के इसकी जानकारी पुलिस को दें। पुलिस आपके साथ है। वहीं किसी तरह के संदिग्ध व्यक्ति व समानो की सूचना भी देने का अनुरोध किया हैं।
इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि दरभंगा पुलिस आपकी सेवा में हर वक्त तैयार है। पुलिस पब्लिक के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए पुलिस सप्ताह मनाई जा रही है। इस मौके पर सदर पुलिस अनुमण्डल पदाधिकारी अनोज कुमार सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति सहित महिलाएं उपस्थित थी।