दरभंगा : विद्यालय भवन एवं बालक छात्रावास के लिए पांच करोड़ चौतीस लाख तेरह हजार नौ सौ इकसठ रुपया (5,34,13,961) स्वीकृत -जीवेश कुमार

Spread the news

मो.फहद की रिपोर्ट

जाले/दरभंगा/बिहार : जाले विधानसभा के विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जीवेश कुमार के अथक प्रयास से जाले प्रखंड अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय जाले में 06 कमरा शौचालय सहित निर्माण के लिए चौआलिस लाख चौसठ हजार रुपए स्वीकृत हुए है।

इस कार्य का निष्पादन बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना से कराया जाएगा। वही इसी विद्यालय में 50 शैय्या वाले बालक छात्रावास निर्माण के लिए दों करोड़ तेतालीस लाख साठ हजार चार सौ पच्चीस रुपये तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसंत में 50 शैय्या वाले बालक छात्रावास निर्माण के लिए भी दों करोड़ पैतालीस लाख नवासी हजार पांच सौ छत्तीस रुपये की स्वीकृत हुए।

इन दोनों का निष्पादन बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड से कराया जाएगा। इन सभी कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। जल्द ही निविदा प्रक्रिया समाप्त कर कार्य आरम्भ किया जाएगा।


Spread the news