दरभंगा/बिहार : इनौस के कल होनेवाले 7वें राज्य सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रतिनिधि का आना शुरू हो गया है।
पटना, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, नवादा, सीवान, गोपालगंज, छपरा, पूर्णिया, चम्पारण, जमूई, आरा, बक्सर और रोहतास से प्रतिनिधि चल चुके हैं और देर रात तक पहुंचेंगे। मिथिलांचल सीमांचल के प्रतिनिधि सुबह तक पहुंचेंगे। सम्मेलन तैयारी की पूरी देख रेख इनौस के राज्य सचिव नवीन कुमार कर रहे है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए इनौस के राष्ट्रीय महासचिव नीरज दरभंगा पहुच चुके है।
छात्र युवा अधिकार सभा अतिथि भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा, इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल दरभंगा पहुच चुके है। सभा की तैयारी को लेकर जगह-जगह कैम्पेन चलाई जा रही है। कैम्पेन का नेतृत्व आइसा के केन्द्रीय नेता संदीप और जिला व विश्वविद्यालय नेता मयंक , विशाल, प्रिंस आदि कर रहे हैं।
इनौस के नेता गजेन्द्र, केसरी, रंजीत राम, राजीव गिरी और राजेश मोहल्ला, टोला व ग्रामीण इलाके में कैम्पेन चला कर आए हैं और आज सभास्थल व सम्मेलन स्थल व शहर के चुनिंदा जगहों की सजावट करेंगे। सभा मे हजारो छात्र-युवा शामिल होंगे।इनके खाने-पीने व ठहराव के प्रबंध में भी शहर के लोकतांत्रिक लोग का सहयोग प्राप्त हो रहा है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए देर रात प्रतिनिधि दरभंगा पहुच जाएंगे। उक्त जनकारी देते हुए इनौस के राज्य सचिव नवीन कुमार ने बताया।