मधेपुरा : मोटरसाइकिल गिरोह के पांच सदस्य को पुलिस ने दबोचा, लूट की कई मोटरसाइकिल को किया बरामद

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले में पूर्व में भी मोटरसाइकिल की चोरी की घटनाएं काफी हो रही थी। जिसका उद्घाटन कर इसमें संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जिसके बाद मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं काफी कम हो गई थी।

 लेकिन वर्ष 2019 के जनवरी एवं फरवरी माह में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर चोरी की गई मोटरसाइकिल की खोज बिन की गई। छानबीन के बाद पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की घटना को नए गैंग द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।

उक्त बातें शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ वसी अहमद ने कही। उन्होंने कहा कि छानबीन के बाद प्राप्त सूचना के आधार पर सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, भर्राही ओपी प्रभारी सियावर मंडल, ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष एवं कमांडो हेड विपिन कुमार, कमांडो विकास कुमार, चुनमुन कुमार, डब्लू कुमार, राजेश कुमार, गोपाल कुमार सहित अन्य पुलिस बल की टीम गठित कर छापामारी की गई। जिसमें पांच आरोपी सहित छह मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन छह मोटरसाइकिल में दो मोटरसाइकिल के चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज है एवं चार मोटरसाइकिल कहां से चोरी किया गया है, इन बातों का भी पता लगाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राजपुर भर्राही निवासी ललटू यादव, अनमोल यादव, मनीष कुमार, मलमलिया भर्राही निवासी धीरेंन यादव, सिंगबाड़ी ग्वालपाड़ा निवासी मास्टर ओमप्रकाश पहली बार चोरी की घटना को लेकर गिरफ्तार किए गए हैं इससे पूर्व इन लोगों का किसी भी घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। इससे पता चलता है कि नए गैंग द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।

 प्रेस वार्ता के दौरान सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School
Sark International School