वैशाली/बिहार : वैशाली जिला अंतर्गत भगवानपुर प्रखण्ड के सी.वी.रमण विश्वविद्यालय भगवानपुर के प्रांगण में बुधवार को प्रखंड बीडीसी की बैठक सम्पन्न हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख वैद्यनाथ चौधरी ने किया।
प्रखंड बीडीसी की बैठक किसी कारण बस एक वर्ष बाद हुआ है। जिसके कारण जनप्रतिनिधियों का प्रश्नों का बौछार था। बैठक मे पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों के बीच कई बार नोक-झोंक और गरमा गर्मी भी हुआ लेकिन अध्यक्ष ने मामला को शांत करवाया । बैठक में मुख्य रूप से नलजल योजना मे अनियमितता की बात उठाई गई, सदन द्वारा पूरे प्रखंड मे नलजल योजना की जांच कर कारबाई करने एवं योजना के कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रस्ताव लिया गया।
प्रखंड कार्यालय मे पिछले 12 वर्षों से बिना वेतन के काम कर रहें हरिवंशपुर बान्थू पंचायत के गोढियां चमन गांव के निवासी भूमिनन्दन सिंह को दैनिक मजदूर घोषित करने और दैनिक मजदूरी देने की बात प्रतिनिधियों ने उठाया। जिसे सभी सदस्यों ने एक स्वर मे समर्थन कर प्रस्ताव पुस्तिका मे दर्ज करबाया। इसी तरह प्रखंड मे सेविका सहायिका की बहाली मे घोर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कर बहाली को रद्द कर नये सीरे से पुनः बहाली की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई।
सदन मे उपस्थित महम्मदाबाद पंचायत के मुखिया सुनील सिंह ने एल एस सरीता कुमारी पर मोटी रकम लेकर सेविका सहायिका की बहाली करने एवं प्रतिनिधियों के साथ तानाशाही रबईया रखने का आरोप लगाते हुए जांच कर कारबाई करने की मांग की गई। साथ ही सभी एल एस को पंचायत वाईज बदली करने की मांग की गई। जनप्रतिनिधियों ने आगनबाड़ी केन्द्रों पर दुध और अंडा नहीं वितरण किये जाने की मुद्दा उठाया गया, उसकी जांच कर कारबाई करने की मांग की गई। इसी तरह अस्पताल, प्रधानमंत्री आवास योजना, ओडीएफ भुगतान मे अनियमितता बरते जाने, प्रतापटांड, हांसीमलाही, उपस्वास्थ्य केन्द्र मे डॉक्टर का अनुपस्थिति रहने की शिकायत की गई। इसी तरह कृषि समन्वयक पर किसान से पैसे लेकर फसल क्षति योजना में ज्यादा जमीन वाले को कम भुगतान करने एवं कम जमीन वाले को अधिक राशि भुगतान करने का आरोप लगाया गया। प्रखंड में घोड़प्रास के आतंक का निदान करने का प्रस्ताव लिया गया।
बैठक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी अरोमा मोदी, अंचलाधिकारी नन्दकिशोर निराला, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवनाथ मिश्रा, उपप्रमुख उमेश राय, मुखिया नरेश राय, सुनील सिंह, गौड़ीशंकर पाण्डेय, शिव प्रसाद सुमन, राम अयोध्या पासवान,पिन्कु पाण्डेय, समिति सदस्य मोतिउर रहमान, रामजी राम सहित अन्य शामिल थे।