मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : मंगलवार को प्रखण्ड के 04 पंचायत सरकार भवनो में ग्राम पंचायत प्रबंधन प्रणाली का चनौर, जगदीशपुर, कनकपुर गंगौली, राघोपुर दक्षिणी में उद्घाटन पश्चिम बंगाल से आए विशेषज्ञ टीम के अरूप देवनाथ के नेतृत्व में तथा बिहार ग्राम स्वराज सोसायटी, पंचायती राज विभाग दरभंगा से आए वित्त प्रबंधक वीरेंद्र झा, शंकर कुमार, राज कुमार मंडल, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक कमलेश कुमार, राजीव कुमार, सुधीर कुमार की मौजूद में उद्धाटन किया गया।
पश्चिम बंगाल से आए इस विशेषज्ञ टीम के नेतृत्व कर रहे अरूप देवनाथ के द्वारा बताया गया कि पंचायत सरकार भवन में जीपीएमएस सुविधा मुहैया होने से पंचायत में संचालित सभी योजनाओं का वित्तीय जानकारी के साथ-साथ योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारी निर्धारित वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा जिससे कोई भी आमजन को आसानी से पंचायत के द्वारा संचालित सभी योजनाओं से सम्बंधित खातापंजी, खर्च विवरण, ऑडिट प्रतिवेदन सहित सभी अभिलेख आसानी से देखा जा सकेगा।
इस सुविधा को लागू होने से सरकार की योजना एव उसके संचालन में हुए खर्च में पारदर्शिता आयेगी। फिलहाल यह सुविधा प्रखण्ड के 04 सरकारी भवनों में लागू किया गया है और सभी पंचायतों में यह सुविधा बाद में लागू की जाएगी।