और जब पटना के सबसे मलिन बस्ती में सफाई अभियान में उतरे चर्चित चिकित्सक डॉक्टर राणा एस पी सिंह

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

तस्वीरों में देख लीजिए जो शख्स सफाई अभियान में लगा हुआ है वह है पटना का चर्चित चिकित्सक डॉक्टर राणा एसपी सिंह और साथ में है उनकी पत्नी रीता सिंह। यह लोग लायंस क्लब पाटलिपुत्रा आस्था से जुड़े है। अपने चिकित्सीय पेशे के साथ ही साथ सामाजिक सरकार से भी जुड़े रहते हैं।

पटना के यारपुर तुम खाना में यह सफाई अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को प्रारंभ हुई। जिसमें चिकित्सक डॉक्टर अमूल्य सिंह, डॉ मनीषा, विपिन कुमार सिंह, निदेशक गोल मृत्युंजय कुमार सिंह, अध्यक्ष बिहार पुलिस एसोसिएशन समेत समाज के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर डॉक्टर राणा संजय ने बताया की समाज के जागे बिना स्वच्छता अभियान वास्तविकता के धरातल पर नहीं उतर सकता है। समाज के लोगों में जागृति आए तथा स्थानीय निवासी साफ सफाई के बारे में जागृत हो इसके लिए डॉक्टर अमूल्य कुमार सिंह ने काफी सराहनीय प्रयास किया है।

उनके अभियान को सपोर्ट करने के लिए वह आज खुद अपने हाथों से कचरा उठाकर सफाई अभियान की शुरुआत कर रहे हैं।


Spread the news
Sark International School