किशनगंज : अमन कमिटी की बैठक में एस.पी., कुमार आशीष के अंदाज-ए-उर्दू ने सामयिनों के दिलों को जीत लिया

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : आपलोग आपसी भाईचारगी के पुरानी परम्पराओं को निभाते हुए पर्व मनायें, पुलिस प्रशासन एक-एक कदम पर आपके साथ है ।

उक्त बातें किशनगंज के एस.पी.कुमार आशीष ने बहादुरगंज थाना द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक में भाग लेकर कही । जबकि यहां के बाद वे ठाकुरगंज थाना में आयोजित बैठक में भाग लेने रवाना हो गये ।
मौका अमन कमेटी के जरिये मुहर्रम के मौके पर आपसी भाईचारगी के बीच खुशियां बांटने की थी । ताकि अमन व अमान के बीच हजऱत हसन हुसैन के शहादत की यादें ताजी की जा सके ।

इस मौके पर एस .पी .किशनगंज, कुमार आशीष के अंदाज-ए-उर्दू और इसके बीच खुशबू बिखेरने बाली उर्दू लफ्जों के तलफ्फूजों ने सामयिनों के दिलों को जीत लिया। मिटिंग के खत्म होते हीं लोग एस .पी .के फरमाये गये हर लफ़्ज के मुरीद होते दिखे । कुछ हीं देर में हर शख्स की जुवान पर  एस.पी.किशनगंज का जलवा दिख गया। लोगों ने विरासत में मिली अपनी पुरखों के ख्यालातों को याद कर पर्व मनाने की अहद करते घर की ओर रवानगी कर ली। नगर पंचायत के नायिब सदर सफ़रुल, मुलाजिम हुसेन, साबिक वार्ड मेम्वर, नौजवान मो.सोहेल ने एस. पी. कुमार आशीष के बातों की ताईद की और उस रास्ते चलने की लोगों से अपील करते एक पैगाम दिया।

बताना लाज़मी होगा कि -गुजस्ता मुहर्रम और दशहरा एक साथ हुआ था और इस मौके पर मुहर्रम कमेटी के सदर मुलाजिम हुसैन व पूजा कमेटी के सदर पवन अग्रवाल ने मिलकर तमाम ईन्तजामात का आपसी बंटवारा कर पूजा और मुहर्रम एक साथ मिलकर मनाने की एक बेहतरीन मिशाल कायम की थी, जो अब भी कायम है। खासतौर पर मिटिंग को खिताब करते नगर पंचायत के साबिक सदर और मुहर्रम कमेटी के सदर मुजतवा अनवर राही ,कांग्रेसी नेता और कमेटी के सेकरेट्री अतहर आलम, सूवा-ए-बिहार जाप के नायिब सदर जनाव प्रो.मुसब्वीर आलम, जद यू नेता बिजय कुमार झा ने मौजूद जिला से आये आफिसरानों को अमन व अमान की गारंटी देते आपसी भाईचारगियों की कई मिशालें भी दी।

अमन कमेटी की मिटिंग को यादगार मिटिंग बनाने के लिए सर्किल ईंसपेक्ट राजेश कुमार तिवारी, एस .एच .ओ. इरशाद अहमद ने सभी इन्तजामातों को अपनी निगेहवानी में पूरा कराया था। मिटिंग में आये लोगों में मुखिया दूर्गापूर बनगामा जनाव गयानंद मंडल, मुखिया के नुमांईदे श्वैव ने भी बेहतरीन करार दिया।

आज के इस मिटिंग में शिरकत करने वालों में  फिरोज अख्तर, एस.डी .एम.किशनगंज,  डा. अखिलेश कुमार, एस .डी .पी ., ओ. बी.डी .ओ.जुल्फीकार आद़िल और सी.ओ .कौशर ईमाम, ब्लाक प्रमुख और दिगर पब्लिक रीप्रजेंटेटीव शामिल थे ।


Spread the news