सुपौल : आतंकी हमले का लक्ष्मीनियाँ पंचायत में लोगों ने किया विरोध, जमकर लगाए पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

भीमपुर/छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनियाँ पंचायत में जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत से आहत और आक्रोशित प्रखंड क्षेत्र के लोग शनिवार को सडकों पर उतर आये और लालितग्राम ओपी के समीप ललितग्राम स्टेशन को कुछ पलों के लिये घेर लिया सैकड़ों लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी की गयी और पाकिस्तान के झंडे जलाये गये और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका गया। हर ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही थी। वहीं विरोध कर रहे सैकड़ों लोगों ने सरकार से मांग किया कि वह पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब दे।

इस दौरान लगभग आधे घंटे के लिए लालितग्राम भीमपुर पथ पूरी तरह से बाधित रहा, और आवागमन बिलकुल प्रभावित रहा। इधर, विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा नेता मो0 इरफान ने कहा कि सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। जवानों पर हमला कर पाकिस्तान ने कायराना हरकत की है। जो लोग इसमें शामिल हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। पाकिस्तान की जवाबदेही भी तय होनी चाहिए। साथ ही हमारे 40 सैनिक के बदले 4 सौ सैनिक को मार गिराना ही शहीद हुए जवानों को सच्ची श्राद्धाजंलि होगी। वहीं जाप के युवा नेता मो0 जहांगीर ने कहा कि देश को न्याय मिलना चाहिए। जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। हमारे 40 जवान को सच्ची श्राद्धाजंलि तभी होगी जब सरकार के द्वारा इसका मुँह तोड़ जवाब दे। इधर, पुलवामा में आंतकी हमले को लेकर क्षेत्र में जगह-जगह “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे भी लगाए। पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए पाकिस्तान के खिलाफ देशभर में गुस्से का माहौल है। कई संगठनों ने भी इस कायराना हरकत का पुरजोर विरोध किया। साथ ही मांग की कि पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस मौके पर मो जियाउल, मोजिब खान, मो तसौवर, राशिद आलम, मो जलाउद्दीन, मो इकबाल, मो कलीम, मो अकबर, मो इस्तेखार, दिनेश गुप्ता, रवि शंकर गुप्ता, गुरुदेव मो इसराफिल सहित सैकड़ों लोग शामिल थे ।


Spread the news
Sark International School