दरभंगा/बिहार : कश्मीर के पुलवामा में कल हुए भारतीय जवान पर आतंकवादी हमले में कुल 44 जवान शहीद हो गए। दरभंगा सहित पूरे देश की सिर्फ एक ही माँग है कि अगर आतंकवाद समर्थित देश पाकिस्तान को अगर अभी भी सबक नही सिखाया गया तो देश कभी माफ नही करेगा। हर जाति, हर धर्म, हर पार्टी, हर पेशा यहाँ तक की आम नागरिक भी आज उन शहीदों के बदले आतंकवाद को समाप्त करने की माँग कर रही है।
प्राप्त सूचना अनुसार आज दरभंगा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद न्यायिक कार्य से अलग रहे और सरकार से दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने की माँग की। उधर पत्रकारों का संगठन आईरा ने भी जिलाध्यक्ष भुवन मिश्रा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर देश के उन तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि दी। युवा जदयू, भाजपा, काँग्रेस, जन अधिकार पार्टी, और आइसा इनौस ने अलग अलग स्थानों पर कैंडल मार्च निकालकर जवानों को श्रद्धांजलि दिया।
वहीँ कई निजी विद्यालय के बच्चों द्वारा और चिकित्सा कर्मियों ने भी कई स्थानों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए और कैंडल मार्च निकाला। ग्रामीण क्षेत्रो में भी सभी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हायाघाट भाजपा परिवार की ओर से भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में सुरहाचट्टी से चनखेरिया मोड़ तक शहीद 44 जवानो के प्रति श्रद्धांजली देने के लिए कैण्डल मार्च निकाला गया।