मधेपुरा/बिहार : एक बार फिर बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण मुरलीगंज के पड़वा नवटोल पंचायत के वार्ड 5 में शुक्रवार को बिजली पोल गाड़ने के दौरान करंट लगने से एक की मजदुर की मौके पर ही मौत गो है जबकि चार मजदुर घायल हो गए हैं।
सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया है। बताया गया कि पोल गारने के दौरान ग्यारह हजार बोल्ट तार के संपर्क में पोल के आने से मजदूरों को करंट लग गया। जिसमें चार घायल और एक की मौत हो गई है। इस घटना में जानकीनगर थाना क्षेत्र के कारीनगर टोला वार्ड 8 के श्रवण कुमार 28 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई है वहीँ राकेश कुमार, शक्ति कुमार, नवीन यादव जानकीनगर वार्ड 8 और भंगहा के रंजय पासवान जख्मी हुए।
घटना के बाबत विद्युत विभाग के जेई राधेश्याम कुमार का कहना है कि बगैर शटडाउन लिए मजदुर काम कर रहे थे। जहां पोल गला रहा था, वहां नजदीक में ग्यारह हजार बोल्ट के तार गुजरते हैं। पोल को सीधा कर गड्ढे में डालने के क्रम में अनियंत्रित होकर पोल ग्यारह हजार तार पर गिर गया। जिसमें एक की मौत और चार मजदुर घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि लुमिनो कंपनी के द्वारा बिजली पोल गलाने का काम चल रहा था।
बहरहाल घटना के बाद आक्रोशित मृतक के परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने मुरलीगंज के पड़वा चौक पर मुआवजे की माँग कर सड़क जाम कर दिया।