पटना/बिहार : पटना के कारगिल चौक पर अदम्या अदिति गुरुकुल के संस्थापक गुरु डॉ एम रहमान के नेतृत्व में 5000 छात्रों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके शहीद सपूतो के आत्मा की शांति के लिए भगवान से विनती की।
इस अवसर पर उनसे हस्ताक्षर किए हुए स्मार पत्र प्रधानमंत्री को भेजे गए सामान की गई है, कि पूरा देश संकट की इस घड़ी में एक साथ तथा अब दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं सीमा पर शहीद होता जवान हमारी रगों में बहने वाले खून में उबाल ला रखा है।
आयोजित श्रद्धांजलि सभा में एम सिविल सर्विसेज के मुन्ना जी, शशि कुमार सिंह, शशी शरण, अमरजीत झा, कुणाल कुमार कुणाल, अफरोज सिद्धकी, प्रदीप कुमार, अभिषेक रामराज, रितेश यादव, सुबोध कुमार मिश्रा, अनूप नारायण सिंह, सतीश कुमार दास, अनुराग समरूप, रिंकू सिंह, पुनपुन यादव, जितेंद्र कुमार, निशु कुमारी, धर्मेंद्र समेत हजारो लोगों ने भाग लिया।
इस दौरान भारत माता की जय, खून का बदला खून, देश से बड़ा कोई नहीं, शहीदों का सम्मान, खत्म हो पाकिस्तान जैसे नारों से नया टोला गोपाल मार्केट से लेकर कारगिल चौक तक का इलाका गुंजता रहा।