भारतीय छात्र संसद में शानदार रिपोर्टिंग के बाद राठौर को एक और जिम्मेदारी, नेशनल स्टूडेंट्स पार्लियामेंट केरला में राठौर को आमंत्रण

Spread the news

भारतीय छात्र संसद के बाद नेशनल स्टूडेंट्स पार्लियामेंट केरला में राठौर को आमंत्रण  नेशनल स्टूडेंट्स पार्लियामेंट में राठौर करेंगे वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व  कोसी के लाल राठौर लगातार राष्ट्रीय मंच पर मना रहे अपनी प्रतिभा का लोहा

मधेपुरा/बिहार : कोसी की युवा प्रतिभा हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने एक बार फिर कोसी को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलवाया है। वक्तृता,उद्घोषणा और साहित्य में राष्ट्रीय फलक पर आधे दर्जन से ज्यादा सम्मान प्राप्त कर चुके राठौर को भारतीय छात्र संसद की आयोजन समिति के प्रस्ताव पर केरला विधानसभा ने नेशनल स्टूडेंट्स पार्लियामेंट भाग लेने के लिए आमन्त्रित किया है।

नौवें भारतीय छात्र संसद में राठौर ने बेहतरीन रिपोर्टिंग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कोसी का मान बढ़ाया था। इसी को आधार मानते हुए भारतीय छात्र संसद के मुख्य आयोजक वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी ने केरल में 23-25 फ़रवरी को आयोजित नेशनल स्टूडेंट्स पार्लियामेंट में अपने प्रतिनिधि मण्डल का हिस्सा बनाया है। जिसमें राठौर की भूमिका इस आयोजन के अहम हिस्सा भारतीय छात्र संसद की मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करने में अपना योगदान देना है। मूलतः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ को समर्पित इस तीन दिवसीय आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के छः सेमिनारों का आयोजन होना है, जिसमें राजनीति, विज्ञान, फिल्म, योग, अर्थशास्त्र, पत्रकारिता से जुड़े नामचीन हस्तियां भाग ले रही हैं जिसमें अरुण जेटली, अरविंद केजरीवाल, स्वामी अग्निवेश, राजदीप सरदेसाई, मीरा कुमार, डॉ कन्हैया कुमार शबाना आजमी, अमीर खान जैसे नाम हैं। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आयोजित इस आयोजन को फेस्टिवल ऑन डेमोक्रेसी का नाम दिया गया है।

छात्र संगठन ए अाई एस एफ के चर्चित छात्र नेता और टी पी कॉलेज इग्नू के छात्र राठौर ने कहा की इस आयोजन में लोकतंत्र के प्रति युवाओं की सोच, समर्पण को और मजबूत करते हुए विश्व में शांति स्थापित करने और विकाश के नए मार्ग तलाशने पर बहस होगी। साथ ही समाज के अलग अलग वर्गों की इसमें भूमिका क्या होगी इसपर भी मंथन होगा।

केरल विधान सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारी महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा के स्पीकर की निगरानी में किया जा रहा है। वक्तृता, उद्घोषणा व लेखनी में समान पकड़ रखने वाले राठौड़ तीनों क्षेत्रों में राष्ट्रीय फलक पर कई बार सरकारी व गैरसरकारी स्तर पर सम्मान प्राप्त कर मधेपुरा सहित कोसी और सूबे का नाम बढ़ा चुके हैं।

विज्ञापन

जिले के सिंघेश्वर प्रखंड के एक सामान्य शिक्षक किसान परिवार से आने वाले तेज प्रताप सिंह और प्रभावती देवी की आखिरी संतान हर्ष वर्धन सिंह राठौर का झुकाव बाल्यकाल से ही भाषण और लेखनी की ओर रहा। अपने पिता और बड़े भाई अजीत पाल सिंह से विरासत में राठौर को यह मिला । लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते आगे बढ़े राठौर के प्रांतीय और राष्ट्रीय मंच पर जाने की शुरुआत जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2011 में आयोजित जिला युवा उत्सव से हुई। जहां से आगे बढ़े राठौर ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राठौर के कई आलेखों और काव्य रचनाओं को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया। भारतीय छात्र संसद में रिपोर्टिंग की मिली नई भूमिका ने सफलता की नई परिभाषा लिखी। युवा प्रतिभा हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने राष्ट्रीय स्तर पर मिले इस सम्मान का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त अपने शिक्षकों और मित्रों को दिया है जिनके सानिध्य में हमेशा कुछ सीखने को मिलता रहा।

राठौर ने कहा की इस तरह की जिम्मेदारी निभाने के बाद और परिपक्वता आएगी और निकट भविष्य में और बड़ी जिम्मेदारी निभाने को तैयार होंगे। उन्होंने बताया कि उनकी भूमिका इस आयोजन के निष्कर्ष को मूर्तरूप देना है। राठौर की इस सफलता और उपलब्धि पर लोगों ने बधाई और शुभकामना देते और सफलता की कामना की है।


Spread the news