सुपौल : नो दिवसीय ध्यान साधना शिविर एवं सत्संग कार्यक्रम में उमड़ी भक्तों की भीड़

Sark International School
Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय के महर्षि मेंही योगा आश्रम में आयोजित नो दिवसीय ध्यान साधना शिविर एवं सत्संग कार्यक्रम का गुरुवार को चौथा दिन आयोजित किया गया । कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का भीड़ जमकर उमड़ने लगी है । अपराह्न काल प्रवचन में स्वामी कमलानंद महाराज कूपा घाट ने कहा कि जिस प्रकार संतो का पर्दार्पण होने से ज्ञान की गंगा बहती है । ठीक उसी प्रकार सत्संग में भाग लेने वाले मानवों का कल्याण होता है ।

उन्होंने यह भी कहा कि साधना से गुरु का सानिध्य मिलता है, जब गुरु का सानिध्य मिल गया तो फिर जीवन आनंद मय होने लगता है और वह व्यपकता में समाहित हो जाता है । उसी तरह मर्यादा पुरुषोत्तम राम भी सभी लोगों में बास कर रहा है । इसलिए सार्थक और सफल जीवन मे कर्म के अलावे ध्यान एवं साधना का अपना अलग महत्व होता है । जिससे हम गुरु कृपा के भागी बन जाते हैं ।

उन्होंने यह भी कहा कि वो दिन जब श्री राम ने हनुमान से कहा था कि हे हनुमान तुमने मेरी बहुत सेवा की है, अब ध्यान करो इस लिए सार्थक और सफल जीवन जीने के लिए कर्म के अलावे ध्यान एवं साधना का होना जरूरी है । उन्होंने ने कहा सत्संग का मानव जीवन में विशेष महत्त्व होने की बात बताते हुए कहा कि सत्संग की राह पर चलकर ही मानव मोक्ष के मार्ग पर चलने के लिए अगसर होता है ।
इस कार्यक्रम में ध्याना अभ्यास परातः कालीन, पूर्वाह्न काल, अपराह्न काल, संध्या व रात्रि काल मे सत्संग स्तुति व आरती नियमित रूप से मंगवालर तक कि जाएगी ।

इस मौके पर रामानंद बाबा, सितानंद बाबा, प्रेस प्रबंधक महिर्षि मेही आश्रम कूपा घाट के द्वारा सम्मिलित रूप से अलग अलग तरीके से लोगो को सत्संग के बारे विस्तार से बताया । संत मत सत्संग कमिटी छातापुर के द्वारा आवासीय व भोजन की व्यवस्था की गई है ।

इस कार्यक्रम का आयोजक अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद भगत, निर्मल कुमार, निर्मल कुमार सुशील, रामटहल भगत, भोगानंद उर्फ राजा भगत, रणस्वरूप सिंह, उपेन्द्र सिंह, छोटक सिंह, डोमी सिंह, लखिन्दर सिंह, मुकेश साह, अनिल लाल दास, राजो साह, रमेश प्रसाद भगत, बीरेंद्र साह, सुरेश यादव, अरबिंद भगत सहित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अग्रसर दिखे ।


Spread the news
Sark International School