नालंदा : गला रेतकर हत्या के मामला का खुलासा, पैसों की लालच में दोस्तों ने ही बेरहमी से की थी हत्या, तीन गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिला के लहरी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए गला रेतकर हत्या के मामला का खुलासा हो गया है । हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका अपना दोस्त ही निकला।

इस बाबत बिहार शरीफ सदर एसडीपीओ इमरान प्रवेज ने संवाददाता सम्मेलन करके इस घटना की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को लहरी थाना क्षेत्र के पुल पर बाजार स्थित खरादी मोहल्ला निवासी जितेंद्र कुमार की गला रेतकर कूड़ेदान पर फेंक दिया गया था। जिसे लोगों ने सुबह देख कर पुलिस को खबर की। पुलिस उसे उठाकर सदर अस्पताल में दाखिल कराया । लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी ।

Sark International School

उन्होंने बताया कि इस घटना पर पुलिस ने अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला और सीसीटीवी कैमरे में मृतक के साथ दो और लोगों को घूमते हुए देखा गया । उसके बाद मोहम्मद इमरान उर्फ मानो और साबिर नामक दो युवक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने इस घटना में शामिल होने की बात को स्वीकार किया।

पुलिस के पूछताछ के दौरान दोनों अपराधी ने बताया कि जितेंद्र कुमार के पास बराबर पैसा रहता था इसीलिए हम लोगों ने 26 जनवरी को ही इसकी हत्या कर पैसा छीनने का योजना  बनाए थे। 7 फरवरी शाम को फोन करके बुलाया और हम लोगों ने खूब शराब पी और शराब पीने के बाद नशे में धुत होने के बाद ब्लेड से मानो और साबिर ने जितेंद्र कुमार के गले पर कई बार हमले करके लहूलुहान कर दिया और बादहोश होने पर उसे कूड़े की ढेर पर फेंक कर भाग गया । उसके पास के 24000 लेकर फरार हो गया।

इस घटना की जानकारी मोहम्मद अल्तमस को भी थी और इसे छिपाने के लिए10000 मानो ने उसे दिया था । इन तीनों के निशानदेही पर घटनास्थल पर जलाए गए कोर्ट का चयन को भी बरामद किया।

ज्ञात हो कि  मृतक जितेंद्र कुमार बर्तन का खरीद बिक्री करने का काम करता था। इसी वजह कर उसके पास बराबर रुपया रहता था और इसी रुपए की लालच में दोस्त ने उसे हत्या किया। इस तरह लहरी थाना ने एक बड़ी घटना का उद्भेदन कर मामले का खुलासा करने में  सफलता पाई । तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।


Spread the news
Sark International School