मुजफ्फरपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया ई वी एम बज्र गृह का निरीक्षण

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कोषागार स्थित ई वी एम बज्र गृह का निरीक्षण किया। उक्त मौके पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस दौरान 31 ई वी एम/वी वी पैट मशीन को उपस्थित प्रतिनिधियों के समक्ष निकाला गया। उक्त ई वी एम/वी वी पैट का इस्तेमाल प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उक्त कार्रवाई की गई।

वहीँ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बाजार समिति का भी दौरा किया जहां मतगणना की जाती है और बज्र गृह बनाया जाता है। उक्त मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, पश्चिमी और पूर्वी, तीनो पुलिस उपाधीक्षक भी उपस्थित थे।

Sark International School

निरीक्षण के क्रम में इस बात पर विमर्श किया गया कि बाजार समिति में मतगणना और बज्र गृह के लिए उपयुक्त स्थल कौन सा होगा। उन्होंने उपस्थित एस डी ओ, पूर्वी और भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बज्र गृह और मतगणना स्थल को लेकर एक समेकित रूप-रेखा बना कर उपलब्ध करावे। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित ई वी एम/वी वी पैट व्यवहारिक प्रशिक्षण केंद्र का भी मुआयना राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं एवं स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।


Spread the news
Sark International School