
उप संपादक
दरभंगा/बिहार : बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आहवान और एसबीसी के निर्देश पर सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में दरभंगा के वकीलों ने जुलूस निकाला।
दरभंगा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद और महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र के नेतृत्व में हजारों हजार वकीलों ने न्यायालय प्रांगण से निकलकर लहेरियासराय टावर होते हुए समाहरणालय और जिला जज प्रकोष्ट तक प्रदर्शन किया। वकीलों की प्रमुख मांगों में देश के सभी न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघों का भवन निर्माण, वकीलों के बैठने की समुचित व्यवस्था, पुस्तकालय, ई-लाइब्रेरी, शौचालय की समुचित व्यवस्था तथा कैंटीन के साथ साथ मुवक्किलों की बैठने की व्यवस्था की जाय।
वहीं नवांगन्तुक वकीलों को पांच वर्षों तक प्रति माह 10 हजार रुपऐ भूगतान की व्यवस्था। वकील एवं उसके आश्रितों का जीवन बीमा एवं असामयिक मृत्यु पर 50 लाख रुपये भुगतान की व्यवस्था के अलावा अन्य मांगें शामिल है। प्रदर्शन के बाद एसोसियशन के अध्यक्ष और महासचिव के नेतृत्व में वकीलों का शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी त्यागराजन एमएस और जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज कुमार सिंह से मिलकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित स्मार-पत्र समर्पित किया।
इस दौरान पूर्व पीपी श्याम किशोर प्रधान, सत्यनारायण यादव, जीपी महेश कुमार वरीय अधिवक्ता जीतेंद्र नारायण झा, विजय नारायण चौधरी, अब्दुल मालिक खाँ, राजीव रंजन ठाकुर, हेमन्त कुमार, मायाशंकर चौधरी, अचलेन्द्र नाथ झा, सुधीर कुमार चौधरी, संतोष कुमार सिन्हा, विनोद ठाकुर, विजय कुमार चौधरी, कुमार उत्तम, मनोज कुमार मनमौजी, मृदुला सिंह, मुरारीलाल केवट, चन्दा वर्मा, प्रिय रंजन, मो.मक़सूद, प्रकाश झा, अनिता आनन्द सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे।