मुजफ्फरपुर : लोक सभा आम निर्वाचन 2019 की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक

Sark International School
Spread the news

जिलाधिकारी ने कहा निर्वाचन को लेकर कोताही और लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

परस्पर समन्वय और तालमेल के साथ दायित्वों का करे निर्वहन

Sark International School
अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में लोक सभा आम निर्वाचन2019 को लेकर की जा रही तैयारियों के मद्देनजर एक बैठक आयोजित की गई और इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

बैठक में विधान सभा वार बूथों की स्थिति, बूथों पर आवश्यक मूलभूत संसाधनों की उपलब्धता, मतदान स्तरीय और प्रखंड स्तरीय कम्यूनिकेशन प्लान, PWDs निर्वाचकों का चिन्हीकरण, बी० एल० ओ और बी० एल० ए की बैठक, स्वीप, पी ०सी ०सी० पी का गठन, संवेदनशील केंद्रों, मतदान केंद्रों पर केंद्र का नाम अंकित किया जाना इत्यादि की समीक्षा की एवं उपस्थित पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि कार्य मे तेजी लाएं।

विज्ञापन

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित बूथ लेवल प्रत्येक गतिविधियों में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों की अहम भूमिका है। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि प्रखंड स्तर और जिला स्तर के सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय और ताल मेल के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। वरीय पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर निर्वाचन से संबंधित की जा रही तैयारियों का जायजा लें और सतत अनुश्रवण भी करें। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मूलभुत आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता को सुनिश्चित करें तथा इस संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर उपलब्ध करावें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वभौमिक मताधिकार भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया की एक प्रमुख विशेषता है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा “कोई मतदाता न छुटे” के सिद्धान्त पर कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ग विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल करना और उनके लिए मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम होंगे ताकि मतदान प्रतिशत में और अधिक इजाफा हो सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त उज्ज्वल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और पश्चिमी, प्रशिक्षु आई० ए ०एस विशाल राज भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्वी और पश्चिमी के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School