सुपौल : कोशी में एम्स की माँग को लेकर महापंचायत का आयोजन

Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : युवा इंटक कॉंग्रेस के बैनर तले सुपौल जिला समाहरणालय गेट के सामने महापंचायत बुलाई गई। जहाँ इलाके से आये सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषो ने एक स्वर से कोशी में एम्स की माँग को बुंलद किया।

कार्यक्रम की अगुआई कर रहे युवा इंटक कॉंग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि कोशी का इलाका बहुत पिछड़ा है, यहाँ के लोगो को बेहतर ईलाज के लिए पटना दिल्ली जाना पड़ता है । जबकि दरभंगा में मेडिकल कॉलेज पहले से है । सरकार के पहले सर्वेक्षण में सहरसा में एम्स निर्माण प्रस्तावित था । जिसे सुशासन बाबू ने जगह प्रवर्तित कर दरभंगा में ऐम्स निर्माण की मंजूरी दे दिया । ये कोशी वासियों के साथ धोखा है।

उन्होंने कहा कि हम कोशी वासियों की माँग है कि एम्स को दरभंगा के बजाय कोशी में निर्माण हो । नही तो आगे उग्र आंदोलन होगा ।


Spread the news