दरभंगा/बिहार : दरभंगा पुलिस को आज उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर बड़े स्तर पर छापेमारी की गई। एसएसपी बाबूराम के नेतृत्व में दरभंगा और समस्तीपुर की पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने एक साथ हायाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर गांव में छापामारी की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां पर कई घरों में शराब बनाये जाते हैं जिसके बाद छापामारी की गई। छापामारी में सैकड़ों लीटर देशी शराब और ताड़ी बरामद किया गया। इस क्रम में 10 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
समाचार लिखे जाने तक छापेमारी का क्रम जारी था। छापेमारी में दरभंगा के एसएसपी, एसडीपीओ, एसडीओ सदर, पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, दंगा नियंत्रक बल, कैट कमांडो दस्ता सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवानों को लगाया गया था। वहीं समस्तीपुर के एसडीओ, एसडीपीओ तथा कल्याणपुर थानाध्यक्ष भी छापामारी में मौजूद हैं।