नालंदा/बिहार : बिहार के 9 आला अधिकारियों की ट्रांसफर में नालंदा के आरक्षी अधीक्षक सुधीर कुमार पुरीका का भी तबादला हो गया है। इनके जगह पर जिला का कमान पटना एसटीएफ में तैनात एसपी निलेश कुमार को नालंदा का एसपी बनाया गया है ।
इस तरह एक सप्ताह के अंदर में ही जिले में दो आला अधिकारियों का तबादला किया गया। सबसे पहले जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एस एम को तबादला कर दरभंगा का जिलाधिकारी बनाया गया। उनके जगह पर शेखपुरा में तैनात जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को नालंदा के जिलाअधिकारी के रूप में कमान दिया गया ।
इस तरह चुनाव का समय करीब आते ही काफी तेजी से ट्रांसफर होने की संभावना थी जो अब विराम लग गया है । जिले में नए एसपी निलेश कुमार की सबसे बड़ी परीक्षा नालंदा में अपराधियों से निपटने की होगी । इसलिए की जिले में बढ़ती अपराधिक घटना को देखते हुए राज्य सरकार ने सुधीर कुमार पुरीका का यहां से तबादला कर दिया और उनके जगह पर निलेश कुमार को जिला की कमान सौंपी गई। सुधीर कुमार पुरीका पटना एसटीएफ के एसपी होंगे यानी दोनों का अदला और बदली किया गया है।