
संवाददाता, सदर
मधेपुरा
मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को सदर अस्पताल मधेपुरा में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिला परिवहन विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में मोटर यान निरीक्षक राकेश कुमार, अमित कुमार, कौशल कुमार, लायंस क्लब के विकास सर्राफ, प्रभास कु यादव, टुनटुन कुमार, सुनील कु यादव सहित दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करते हुए मोटरयान निरीक्षक ने लोगों को समझाया कि रक्तदान करें किसी की जिंदगी को बचाने के लिए, ना कि सड़क पर रक्त बर्बाद करके।


ज्ञात हो चार फरवरी से 10 फरवरी तक परिवहन विभाग द्वारा 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है। इस दौरान हर रोज मोटर यान निरीक्षक के नेतृत्व में कोई ना कोई मुहिम चलाई जा रही है और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति अपनी सावधानी बरतने के लिए समझाया जा रहा है एवं उन्हें जागरूक किया जा रहा है।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ राजकुमार पुरी ने कहा परिवहन विभाग की यह पहल काफी सराहनीय है। आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है इस तरह के प्रयास से ना सिर्फ लोग जागरूक होंगे बल्कि दूसरों को भी ट्रैफिक नियमों के पालन करने हेतु जागरूक करेंगे। इसके लिए परिवहन विभाग के इन प्रयासों का हमें स्वागत करना चाहिए एवं ट्रैफिक नियमों का सदैव पालन करना चाहिए।
मौके पर प्रधान सहायक संजू कुमार, प्रोग्राम रूपेश कुमार, अर्जुन प्रसाद, रमन कुमार यादव, परिवहन विभाग के अन्य कर्मचारी एवं अन्य लोग मौजूद थे।