मो0 नदीम रब्बानी, हजीपुर
वैशाली/बिहार : वैशाली जिला अंतर्गत महुआ प्रखंड क्षेत्र के गौसपुर चकमोजाहिद पंचायत में सूफ़ी संत हजरत मख़दूम शाह इमादऊद्दीन हसन दादा मियां सरकार का 167 वा सालाना उर्स का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
जानकारी देते हुए कारी जावेद अख्तर फैजी एवं सज्जादा नशीन हाफ़िज़ मोहम्मद मुर्तजा अस्तानाए एमादिया ने बताया की प्रत्येक वर्ष सूफ़ी हज़रत मख़दूम शाह इमामुद्दीन हसन का उर्स का आयोजन किया जाता है। इस बार भी शांति पूर्ण रूप से दादा सरकार का 167 वा सालाना उर्स का आयोजन किया गया । दादा सरकार के मजार पर हिन्दू मुस्लिम के साथ सभी धर्म के चाहने वाले अपनी मुरादे लेकर आते हैं। काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित दादा सरकार के मजार पे पहुंचे। उर्स मुबारक की शुरुआत दिन में कुरआन ख्वानी, मिलादुन्नबी, साथ ही रात को माजार पर कव्वाली का आयोजन भी किया गया है। जिसमें महुआ अनुमंडल क्षेत्र के हजारों लोगों के साथ ही मुख्य रूप से हाफिज सईद तेगी, हज़रत मुफ्ती अली रजा मिस्बाही साहब ने शिक्षा पे जोड़ देते हुए बच्चों को सही तालीम देने की बात कही, साथ ही अपने अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की सलाह दी और दो बच्चे मोहम्मद मोना। फलक प्रवीण को कुरान की शिक्षा हासिल करने पर ईनाम से भी नवाजा गया।
आयोजित कार्यक्रम का संचालन कारी जावेद अख्तर फैजी ने मुख्य रूप से तिलावत कुरआन पाक़ से की, वहीं शायर उस्मान गनी वैशालवी ने लोगों को शेर सुना कर लोगो की दिलो को जीतने का काम किया।
कार्यक्रम आखीर में, हाफीज मोहम्मद मुर्तजा की दुआ पर दिन के कार्यक्रम को समाप्त किया गया। साथ ही रात्रि में कव्वाली का आयोजन किया गया था। जिसमें दिलबर साबरी एवं लेडीज रौनक प्रवीण से जोरदार मुकाबला हुआ, उर्स मेला धुम धाम से मनाया गया। जिसमें मुखीया मुकेश राय, सरपंच सरमण राय, फिरोज कुरैशी, जावेद कुरैशी गुलज़ार कुरैशी, अशोक कुमार राय, दिलीप कुमार, मिनटु कुरैशी, अरमान, आमीस, साकीब इत्यादि के साथ हजारों लोग उपस्थित हुए।