मधेपुरा : सख्त निगरानी और कड़े सुरक्षा व्यवस्था की बीच जिले के 42 केन्द्रों पर इंटर की पहले दिन की परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार को प्रशासन के कड़े सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हुई सुबह आठ बजे से ही दूर दराज से परीक्षार्थियों का सेंटर पर पहुंचना प्रारंभ हो गया। जिला प्रशासन सख्त रवैये एवं पुख्ता व्यवस्था के कारण जिले में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई।

परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की सघन जांच के उपरांत ही सेंटर तक जाने दिया जा रहा था। साथ ही परीक्षा में किसी भी तरह का कदाचार ना हो इसके लिए सभी परीक्षार्थियों के जूते परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही खुलवा लिए गए।

Sark International School

वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए अधिकारियों द्वारा पूर्व ही निर्देश दिया गया था कि परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास की फोटोस्टेट दुकानें बंद रहेगी। जिसके बाद परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने केंद्र के आसपास के सभी दुकानों का जायजा लिया एवं फोटोस्टेट की दुकानों को बंद करवाया। वहीं कमांडो हेड विपिन कुमार, विकास कुमार, डब्लू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चुनमुन सिंह, नीतीश कुमार, राजेश कुमार, मो मोइम सहित अन्य कमांडो द्वारा लगातार सभी केंद्रों पर गस्ती करते नजर आये। मालुम हो कि जिला में 42 परीक्षा केंद्र पर 33 हजार 966 छात्र-छात्राएं बुधवार को इंटर की परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें सदर अनुमंडल के 28 परीक्षा केंद्रों पर 22 हजार 717 एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में 14 परीक्षा केंद्रों पर 11 हजार 249 छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे।

 इन 42 परीक्षा केंद्रों में सदर अनुमंडल में 12 परीक्षा केंद्र छात्राओं का तथा 16 परीक्षा केंद्र छात्रों का बनाया गया है, साथ ही उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में सत परीक्षा केंद्र छात्राओं का एवं सात परीक्षा केंद्र छात्रों के लिए बनाये गए है।

सभी जगहों पर पुलिस बल रहे मुस्तैद

जिले में एकाएक 22 हजार से अधिक परीक्षार्थियों का आगमन तथा परीक्षार्थियों के साथ उतनी ही भारी संख्या में अभिभावकों का आगमन हर चौक चौराहे हर सेंटर के आसपास भीड़ इकट्ठा हुई। अभिभावकों ने भी सभ्यता का परिचय देते हुये प्रशासन के हरेक बातों को मानते नजर आये। लोंगों एकाएक इतनी भारी संख्या में भीड़ होने के कारण हर जगह जाम की स्थिति बनी रही। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही। भीड़ होने के कारण बस स्टैंड, कॉलेज चौक, स्टेशन चौक, कर्पूरी चौक एवं अन्य चौक-चौराहों पर जाम लगा रहा।  खासकर कर्पूरी चौक पर सभी की ओर से गाड़ियों का जमावड़ा लगा रहा है। इसके बावजूद प्रशासन की मुस्तैदी के कारण लोगों को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा। हर जगह हर सेंटर पर पुलिस बल तैनात होने के कारण कहीं भी अफरा – तफरी का माहौल नहीं रहा। जिले के जिला पदाधिकारी से लेकर सभी अधिकारी, सभी सेंटरों और आसपास के जगहों पर मॉनिटरिंग करते नजर आये। जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार अभिभावकों को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि हर परीक्षा केंद्र से अभिभावक पांच सौ गज की दूरी के अंदर नहीं रहेंगे और परीक्षा के कारण सेंटर पर 144 धारा लागू की गई थी। जिसके कारण अभिभावक परीक्षा केंद्रों से पांच सौ गज की दूरी पर ही अपने परीक्षार्थी का इंतजार करते रहे 

चार मॉडल परीक्षा सेंटर रहा आकर्षण का केंद्र

जिला मुख्यालय स्थित केशव कन्या उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय भिरखी, टीपी कॉलेजिएट हाई स्कूल, होली क्रॉस स्कूल चकला परीक्षा केंद्र आकर्षण का केंद्र रहा। इस परीक्षा केंद्र को मॉडल सेंटर बनाया गया. जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के आदेश पर केशव कन्या उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय भरखी, टीपी कॉलेजिएट हाई स्कूल, होली क्रॉस स्कूल चकला परीक्षा केंद्र को केवल छात्राओं का सेंटर बनाया गया। यहां सभी शिक्षक से लेकर पर्वेक्षक महिलाएं रही। जिसमें केशव कन्या उच्च विद्यालय पर केंद्राधीक्षक विभा कुमारी, आदर्श मध्य विद्यालय भरखी पर केंद्राधीक्षक माधुरी कुमारी, टीपी कॉलेजिएट हाई स्कूल पर केंद्राधीक्षक शांति कुमारी, होली क्रॉस स्कूल चकला पर केंद्राधीक्षक रंजना झा मौजूद थी।

वही इस मॉडल सेंटर पर केवल महिला पुलिस कांस्ट्रेबल की प्रतिनियुक्ति की गई। छात्राओं की तलाशी महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस, महिला वीक्षक व महिला केंद्र अधीक्षक द्वारा ली गई। इसके लिए गेट के बगल में कपड़े से घेर कर अस्थाई छोटा सा घेरा तैयार कर लिया गया था। इस सेंटर को बैलून से सेंटर को सजाया गया।  हर तरफ नारी सशक्तिकरण से संबंधित पोस्टर और फ्लेक्स लगाये गये। सभी पोस्टरों पर सक्षम बेटी सक्षम भारत, समर्थ बेटी समर्थ भारत श्लोगन लिखा हुआ था।  इस परीक्षा केंद्र को मॉडल केंद्र की तरह सजाया गया। यह परीक्षा केंद्र चारों ओर से बैलून से सजा हुआ दिखा. इस मॉडल परीक्षा केंद्र पर कहीं कोई त्रुटि ना रह जाय इसलिए परीक्षा प्रारंभ होने से पहले जिले के वरीय पदाधिकारी खुद से इस सेंटर को मॉनिटरिंग करते रहे। इंटरमीडिएट परीक्षा में इस तरह से केंद्र की सजावट को देखकर परीक्षार्थी तथा अभिभावक खुश दिखाई दिये।

अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

परीक्षा के दौरान परीक्षा में तथा परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सदर एसडीपीओ वशी अहमद, सदर एसडीएम वृंदा लाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल, सदर अंचलाधिकारी वीरेंद्र झा ने सभी केंद्रों का जायजा लिया। मौके पर अधिकारियों ने साफ निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण होगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का संचालन केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक की जिम्मेदारी है। इसमें गड़बड़ी हुई तो इसके लिये केंद्रधीक्षक एवं वीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के पांच सौ गज की परिधि में धारा 144 लागू की गई है। किसी परीक्षार्थी के संबंधी को एक सौ मीटर की परिधि में परीक्षा अवधि में पकड़े जाने पर गिरफ्तारी की जाएगी। परीक्षा केंद्र के एक सौ मीटर की परिधि में सभी दुकानदार परीक्षा अवधि में अनावश्यक रूप से किसी को दुकान पर जमा नहीं होने देंगे। परीक्षार्थियों को पूरी तरह से जांचने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। सभी अभिभावक परीक्षा केंद्र पर अपनी परीक्षार्थियों को पहुंचाने के बाद केंद्र से दो सौ मीटर की दूरी में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि नियमों के उल्लंघन करने वालों को हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रवेश नहीं देने पर परीक्षार्थियों ने किया विरोध

बुधवार को इंटर परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय स्थित ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय विलंब से पहुंचने वाली छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने से वंचित कर दिया गया था। जिसके बाद परीक्षार्थियों ने केंद्र के मुख्य द्वार पर विरोध करने लगे। कई परीक्षार्थी तो केंद्र के बाउंड्री वॉल कूदकर भी अंदर जाने लगे। छात्रों ने कहा कि परीक्षा की वजह से कई जगहों पर अत्यधिक जाम होने के कारण परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में विलंब हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने छात्रों से वार्ता कर छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी। वहीं इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि इंटर परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करने के लिए अधिकारियों द्वारा पूर्व भी निर्देश दिया गया था कि सभी परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर ससमय पहुंचे।


Spread the news
Sark International School