
ब्यूरो, नालंदा
नालंदा/बिहार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला का मुख्यालय, बिहार शरीफ में इन दिनों जाम की समस्या से समस्त जिलावासी जूझ रहे हैं। जिससे जिले की आम जनता काफी परेशान हैं ।
शहर की लाइफ लाइन, रांची रोड में इन दिनों सबसे ज्यादा जाम का नजारा देखने को मिलता है । बिहार शरीफ के सभी मोड़ों पर जाम लगना एक आम सी बात हो गई है, सबसे ज्यादा जाम लगने वाले जगह में खंदक मोड़, पुल पर बाजार, करुणा बाग, हॉस्पिटल मोड़, भराव पर और लहेरी थाना मोड़ पर सबसे अधिक जाम लगता है।
शनिवार को लहरी थाना निकट मोड़ के पास लगा भयानक जाम से करीब 2 घंटे यात्रा कर रहे सभी लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी, सबसे ज्यादा परेशानी एंबुलेंस और स्कूली बस के जाम में फंसे होने के कारण बस में सवार स्कूली छात्र-छात्राओं और एंबुलेंस में मरीज कराहते नजर आए, जबकि शहर में जाम से निपटने के लिए यातायात थाना बनाया गया है । इसके पास एक इंस्पेक्टर, गाड़ी, पुलिस सभी कुछ मौजूद है फिर भी जाम की समस्या आए दिन नालंदा के बिहार शरीफ में पैदा हो रही है।
उसका कारण दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण और फुटपाथयों के द्वारा अतिक्रमण की वजह का जाम की स्थिति ज्यादा उत्पन्न होती है, दूसरी तरफ शहर का रांची रोड का वंवे रास्ता डिवाइडर देकर बना तो दिया गया लेकिन आज तक सड़क चौड़ीकरण नहीं होने के कारण भी जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, जिससे कभी-कभी आम इंसान को पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है। जाम से निपटने के लिए सभी चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहती है। लेकिन जाम से निपटने की कोई प्रशिक्षण ना रहने के कारण वह जाम को तुरंत हटा नहीं पाते हैं। इसलिए ट्रैफिक पुलिस को भी जाम से निपटने की प्रशिक्षण का होना आवश्यक है। जबकि एक तरफ बिहार शरीफ शहर स्मार्ट सिटी में शामिल हो चुका है तो दूसरी तरफ बिहार शरीफ शहर जाम की चपेट में भी आ चुका है।