दरभंगा : फिर एक नवविवाहिता चढ़ी दहेज की भेंट, ससुराल वालों ने उतारा मौत के घाट

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार :  दहेज वास्तव में बेटियों के लिए एक अभिशाप है, आज की दिल दहला देने वाली घटना ने ये साबित कर दिया है। सरकार की ओर से लगातार कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के बावजूद यह रुकने का नाम नही ले रहा है। जब तक ऐसे दहेज लोभियों पर सरकार की ओर से कड़ी से कड़ी कार्रवाई नही होगी आए दिन बेटियां ऐसे दहेज लोभियों की बलि चढ़ती रहेगी।

Sark International School

प्राप्त सूचना अनुसार बहादुरपुर प्रखंड के प्रेमजीवर पंचायत के पुरखोपट्टी की है। इस गाँव के बैजनाथ दास की 19 वर्षीय पुत्री गौरी कुमारी का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से आदर्श विवाह के रूप में पाँच महीना पूर्व विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत लक्ष्मीसागर के धरमपुर मोहल्ला निवासी अजय दास से हुई थी। लड़की के पिता बैजनाथ दास ने आरोप लगाया है कि दो महीने तक ससुराल में रहने के बाद पूरे ससुराल वालो की ओर से दहेज की माँग की जाने लगी और उसके साथ मारपीट भी होने लगा। लड़की के पिता ने दो महीना पूर्व बेटी को अपने मायके बुला लिया। पुनः सगे संबंधियों के समझाने के बाद एक महीना पहले उन्होंने अपनी लड़की गौरी को ससुराल भेज दिया। लेकिन आज अचानक खबर मिली के ससुराल वालो ने उक्त लड़की की हत्या कर फरार हो गए है!

इस संबंध में आज विश्विद्यालय थाना में एक प्राथमिकी 31/19 भी दर्ज कर ली गई है। घटना की सच्चाई तो पुलिस प्रशासन के जाँच के बाद ही सामने आएगा लेकिन इतना तो कहा जा सकता है कि फिर आज एक बेटी सामाजिक कुरीति की बलि चढ़ गई।


Spread the news