दरभंगा : इडिया एटीएम बना पान, गुटखा का पीत खाना, गंदगी फैला है चारो ओर

Spread the news

मनीगाछी से पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक तरफ प्रधानमंत्री स्वच्छता के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जो पुरे भारत देश में साफ-सफाई को बढावा देता है।

Sark International School

इस मिशन का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के आस-पड़ोस सड़क, गली मोहल्ला साफ-सफाई रखना ताकि दुनिया के सामने हम एक आदर्श देश का उदाहरण प्रस्तुत कर सके। लेकिन जनता के जागरूक करने के बाद भी बाजितपुर बाजार में ग्रामीण बैंक के नीचे इडिया एटीएम लगाया गया है। जिससे बजार वासियो सहित आस पड़ोस के पंचायत के जनता को ये एटीएम 24 घंटा सुविधा देती है। कुछ ना समझ लोग इस एटीएम से पैसे के निकासी भी करते है और उसी के अन्दर पान, गुटखा खाकर थूक देते है।

जनता को अभी तक समझ में नही आता है कि एटीएम से पैसे निकाला जाता है। आखिर बार-बार जनता को जागरूक करने के बाद भी समझ में क्यों नही आता है? क्या जनता की कोई जिम्मेदारी नही है? आखिर ये की संपति किसकी जनता का ही तो है और वही गंध फैलाते है जनता को साफ-सफाई पर घ्यान देना चाहिए।


Spread the news