औरंगाबाद/बिहार : बिहार के प्रथम श्रेणी के होटलों में शुमार गार्गी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ने सोमवार को अपने नए होटल सूर्या विहार रिसोर्ट की शुरुआत औरंगाबाद में की । इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि जगन्नाथ सिंह, गार्गी होटल्स एंड रिसोर्ट के चेयरमैन आर के सिंह, प्रबंध निदेशिका उमाश्री सिंह व सूर्या विहार के जनरल मैनेजर रनीश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर होटल का शुभारम्भ किया ।
इसके पश्चात होटल द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को संबोद्धित करते हुए मुख्य अतिथि जगन्नाथ सिंह ने कहा कि सारे औरंगाबाद वासियों के लिए यह गर्व की बात है कि गार्गी होटल्स ग्रुप ने अपने होटल का शुभारंभ यहां किया । इस होटल के शुरुआत से अब यहां के लोगों को उच्च स्तर की लग्जरियस सुविधा मिलेगी जो अब तक बड़े शहरों में ही मिलता था ।
वहीं अपने संबोधन में आर के सिंह व उमाश्री सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि गार्गी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स बिहार के होटलों में एक प्रतिष्ठित नाम है । कई शहरों में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के बाद अब हम औरंगाबाद में अपनी बेहतर सेवाएं देने जा रहे हैं ।
मौके पर उपस्थित असिस्टेंट डायरेक्टर सेल्स अविनाश सिंह ने बताया कि 5 स्टार कटेगरी का यह रिसोर्ट लग्जरी रूम्स एवम प्रीमियम कॉटेज, जॉगिंग ट्रैक, ओपन जिम, किड्स प्ले जोन , इंडोर गेम जोन, एसी रेस्टुरेंट, अप टाउन ग्रिल ढाबा, ओपन गार्डन व कॉन्फ्रेंस हॉल जैसे आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है ।
होटल के जीएम रनीश ने बताया कि हमारे होटल में एक साथ तीन – चार शादियों का भव्य आयोजन करने की व्यवस्था की गई है । इसके अतिरिक्त बर्थ डे, कॉर्पोरेट कॉन्फ्रेंस, सगाई , सालगिरह तथा अन्य छोटे आयोजनों के लिए अलग से व्यवस्था किया गया है । 50 से लेकर 5000 अतिथियों की क्षमता के अत्याधुनिक बैंक्वेट हॉल एवम लॉन की उत्तम व्यवस्था है । साथ हीं एकसाथ 300 गाड़ियों पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई गई है । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग – 2 पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मोटल का कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा ।